राजस्थान

पंड़ित श्री भीमाशंकर जी शास्त्री के मुखारविन्द से 21 अप्रैल से अमलावद में श्रीमद् भागवत कथा

paliwalwani
पंड़ित श्री भीमाशंकर जी शास्त्री के मुखारविन्द से 21 अप्रैल से अमलावद में श्रीमद् भागवत कथा
पंड़ित श्री भीमाशंकर जी शास्त्री के मुखारविन्द से 21 अप्रैल से अमलावद में श्रीमद् भागवत कथा

चंद्रशेखर मेहता

प्रतापगढ़. 

प्रतापगढ़ जिले के गाँव अमलावद में बस स्टेण्ड पर समस्त ग्रामवासी अमलावद के सहयोग से श्रीमद् भागवत कथा 21 अप्रैल 2025, सोमवार से 27 अप्रैल 2025 तक दोपहर : 12.00 बजे से सांय 4.00 बजे तक धारियाखेड़ी मंदसौर के कथा प्रवक्ता पं. श्री भीमाशंकर जी शास्त्री के मुखारविन्द से वाचन किया जाएगा.

दशरथ लबाना ने पालीवाल वाणी को बताया कि कथा कार्यक्रम के अनुसार कलश यात्रा 21 अप्रैल, सोमवार को प्रातः 8.00 बजे से शुरू होगी. इसी दिन कथा दोपहर 12.00 बजे से प्रारंभ होगी. कथा पूर्णाहुति एवं प्रसादी के साथ 27 अप्रैल 2025, रविवार को समापन होगी. कथा में सभी धर्मप्रेमी सज्जन अधिक से अधिक संख्या में पधारकर धर्म का लाभ ले सकते है.ं

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News