राजस्थान
समाजसेविका श्रीमती मंजुलता शर्मा ने अपने पति श्री ओमप्रकाश जी शर्मा की स्मृति में अगंदान करने की घोषणा
paliwalwaniपुष्कर. अखिल भारतवर्षीय (दाहिमा) दाधीच महासभा महिला प्रकोष्ठ का दो दिवसीय राष्ट्रीय महिला अधिवेशन दिनांक 3 एवं 4 अगस्त 2024 को धार्मिक स्थल पुष्कर में आयोजित किया गया. इस अधिवेशन का संचालन श्रीमती प्रिया शर्मा के मार्गदर्शन में हुआ, जबकि महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री लक्ष्मीनारायण दाधीच ने अधिवेशन की अध्यक्षता की.
मुख्य अतिथि कार्यकारी अध्यक्ष श्री विष्णु कुमार चकावड़ा और विशिष्ट अतिथि के रूप में महामंत्री श्री मनमोहन शर्मा तथा सम्मानित मंच मातृशक्ति की उपस्थिति रही. इस अवसर पर श्रीमती मंजुलता शर्मा ने अपने पति श्री ओमप्रकाश जी शर्मा, जो एक विख्यात समाजसेवी रहे, उनकी स्मृति में अंगदान की घोषणा की. इस प्रेरणादायक कदम की महासभा के सभी सम्मानित सदस्यों ने भूरी-भूरी प्रशंसा की.
श्रीमती मंजुलता व्यास ने 40 वर्षों तक शिक्षा के क्षेत्र में अपनी सेवाएं दी, जिसके लिए उन्हें जिला और तहसील स्तर पर शिक्षक दिवस पर सम्मानित किया गया. श्रीमती शर्मा 2018 में सेवानिवृत्ति के बाद, उन्होंने अपना समय समाजसेवा में समर्पित किया. उन्होंने अखिल भारतीय दायमा दाधीच महासभा के अंतर्गत जिला अध्यक्ष के रूप में कार्य किया और बाद में विप्र फाउंडेशन में जिला उपाध्यक्ष और प्रदेश उपाध्यक्ष के रूप में अपनी सराहनीय सेवाएं दीं.
आप वर्तमान में वह अखिल दायमा महासभा महिला प्रकोष्ठ में महामंत्री के पद पर कार्यरत हैं और साथ ही वह विप्र फाउंडेशन में प्रदेश संरक्षक के पद पर नियुक्त हैं. आपकी सराहनीय सेवाएं को देखते हुए कई सामाजिक संगठन आपसे मार्गदर्शन लेने आते है, उन्हें आप कभी निराश नहीं करती बल्कि उन्हें प्रोत्साहित करने के उद्श्य से तन-मन-धन से समर्पित भी रहती हैं.