राजस्थान

सांवरा सेठ को मिली सोने की पादुका, कोविड में भंडारा नहीं कर पाया तो भक्त ने सोने-चांदी के बर्तन भी चढ़ाए....

Paliwalwani
सांवरा सेठ को मिली सोने की पादुका, कोविड में भंडारा नहीं कर पाया तो भक्त ने सोने-चांदी के बर्तन भी चढ़ाए....
सांवरा सेठ को मिली सोने की पादुका, कोविड में भंडारा नहीं कर पाया तो भक्त ने सोने-चांदी के बर्तन भी चढ़ाए....

मेवाड़ के सुप्रसिद्ध कृष्णधाम श्रीसांवलिया जी में अहमदाबाद से आए श्रद्धालु ने शुक्रवार को सांवरा सेठ को सोने के पादुका, ग्लास, चांदी की कटोरी और प्लेट भेंट किए। श्रद्धालु हर साल यहां भंडारा करवाते हैं, लेकिन कोरोना के कारण दो सालों से यह संभव नहीं हो पा रहा था, इस कारण इस बार श्रीसांवलिया जी को यह भेंट किया।

मेवाड़ और आसपास के जिलों, राज्यों के लोगों में श्रीसांवलियाजी को लेकर बहुत आस्था है, इसलिए कई भक्तजनों द्वारा यहां नकद राशि, सोने चांदी के आभूषण आदि भेंट किए जाते हैं। इंटाली, उदयपुर निवासी गणेशलाल काबरा कई साल पहले अहमदाबाद शिफ्ट हो गए थे। वे कई सालों से हर साल भंडारा करते हैं, लेकिन कोविड के कारण लगातार दो सालों से वे कोई आयोजन नहीं करा पाए। गणेशलाल अहमदाबाद में बर्तन के व्यापारी हैं।

इस साल लॉकडाउन हटने के बाद उन्होंने श्री सांवरा सेठ के लिए 287.500 ग्राम सोने के पादुका और ग्लास बनवाया। इसके साथ उन्होंने चांदी के 262 ग्राम के बर्तन भी भेंट की। साथ ही उन्होंने शुक्रवार को 50 लोगों का खाना भी करवाया। श्रद्धालु काबरा ने श्री सांवलियाजी मंदिर मंडल के कार्यालय परिसर में स्थित भेंट कक्ष में पहुंचकर यह भेंट कर रसीद प्राप्त की। 

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
GOOGLE
Latest News
Trending News