राजस्थान

RBSE 10th Result 2023: राजस्थान बोर्ड 10वीं के नतीजे आज होंगे घोषित, ऐसे करे रिजल्ट चेक

Paliwalwani
RBSE 10th Result 2023: राजस्थान बोर्ड 10वीं के नतीजे आज होंगे घोषित, ऐसे करे रिजल्ट चेक
RBSE 10th Result 2023: राजस्थान बोर्ड 10वीं के नतीजे आज होंगे घोषित, ऐसे करे रिजल्ट चेक

राजस्थान. राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने 10वीं रिजल्ट की डेट घोषित कर दी है. मैट्रिक के नतीजे आज घोषित किए जाएंगे. रिजल्ट का लिंक RBSE अपनी आधिकारिक वेबसाइट rajresults.nic.in और rajeduboard.rajasthan.gov.in दोपहर 1 बजे एक्टिव करेगा. परिणाम राज्य के शिक्षा मंत्री बीडी कल्ला प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए घोषित करेंगे.

राजस्थान कक्षा 10 की परीक्षा उत्तीर्ण करने के लिए हर विषय में न्यूनतम 33 प्रतिशत अंक प्राप्त करने होंगे. राजस्थान बोर्ड ने इस साल 10वीं की परीक्षा 16 मार्च से 11 अप्रैल तक आयोजित की थी. एग्जाम के लिए 10 लाख से अधिक छात्र-छात्राओं ने रजिस्ट्रेशन कराया था.

बता दें कि आरबीएसई ने 5वीं, 8वीं और 12वीं तीनों स्ट्रीम का रिजल्ट पहले ही जारी कर दिया है. आज मैट्रिक के नतीजे घोषित किए जाएंगे. बोर्ड इस बार टाॅपर्स की लिस्ट नहीं जारी कर रहा है. ऐसे में मैट्रिक टाॅपर लिस्ट भी नहीं जारी की जाएगी. RBSE की आधिकारिक वेबसाइट पर रिजल्ट का लिंक एक्टिव होने के बाद परीक्षा में शामिल सभी लड़के-लड़कियां रोल नंबर आदि आवश्यक विवरण दर्ज कर अपनी मार्कशीट डाउनलोड कर सकते हैं.

RBSE 10th Result 2023 How to Check - कैसे करे RBSE 10th रिजल्ट चेक

  1. सबसे पहले आरबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट rajresults.nic.in पर जाएं.
  2. यहां आरबीएसई 10वीं रिजल्ट 2023 के लिंक पर क्लिक करें.
  3. राजस्थान 10वीं बोर्ड परीक्षा 2023 का रोल नंबर दर्ज करें.
  4. मार्कशीट आपकी स्क्रीन पर आ जाएगी.
  5. अब चेक करें और प्रिंट निकाल लें.

राजस्थान मैट्रिक परीक्षा 2023 में शामिल स्टूडेंट्स आधिकारिक वेबसाइट के अलावा बिना इंटरनेट के भी एसएमएस से आसानी से अपने रिजल्ट चेक कर सकते हैं. इसके लिए स्टूडेंट्स को मोबाइल फोन के मैसेज बाॅक्स में RJ10 स्पेस और रोल नंबर टाइप कर 5676750 पर मैसेज भेजेना होगा. उसके बाद स्कोरकार्ड मैसेज के रूप में आपके मोबाइल फोन में आ जाएगा.

 

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News