राजस्थान

राज्यसभा राजस्थान के नतीजे घोषित : कांग्रेस को 3 तो बीजेपी को 1 सीट, सुभाष चंद्रा हारे

Paliwalwani
राज्यसभा राजस्थान के नतीजे घोषित : कांग्रेस को 3 तो बीजेपी को 1 सीट, सुभाष चंद्रा हारे
राज्यसभा राजस्थान के नतीजे घोषित : कांग्रेस को 3 तो बीजेपी को 1 सीट, सुभाष चंद्रा हारे

Rajya Sabha Election Live Updates : राज्यसभा की कुल 57 सीटें (15 राज्यों की) खाली हुई थी. इनमें से 41 पर उम्मीदवार निर्विरोध चुन लिए गए. अब बची हुई 16 सीटों पर आज वोटिंग हुई है. इसमें हरियाणा, राजस्थान, महाराष्ट्र और कर्नाटक शामिल हैं. 

चार राज्यों की 16 राज्यसभा सीटों पर आज चुनाव हो रहा है. इसमें हरियाणा, राजस्थान, महाराष्ट्र और कर्नाटक शामिल है. वोटिंग की शुरुआत के साथ ही हलचल तेज है. कर्नाटक और राजस्थान में क्रॉस वोटिंग हो गई है. राजस्थान के नतीजे भी आ गए हैं. यहां तीन सीटों पर कांग्रेस और एक सीट पर बीजेपी जीती है.

चारों ही राज्यों में मुकाबला जोरदार है क्योंकि सभी जगह पार्टियों ने विधानसभा में उनकी विधायी ताकत की तुलना से ज्यादा उम्मीदवार उतारे हैं. इसी वजह से पूरे चुनाव के दौरान हॉर्स ट्रेडिंग की आशंका जताई जाती रही. कांग्रेस ने राजस्थान और हरियाणा के विधायकों को एकजुट करके रिसॉर्ट में भी रखा था.

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News