राजस्थान

राजस्थान : सचिन पायलट ने फिर अशोक गहलोत पर किया वार, बोले-भ्रष्टाचार के खिलाफ करेंगे 1 दिन का अनशन

Pushplata
राजस्थान : सचिन पायलट ने फिर अशोक गहलोत पर किया वार, बोले-भ्रष्टाचार के खिलाफ करेंगे 1 दिन का अनशन
राजस्थान : सचिन पायलट ने फिर अशोक गहलोत पर किया वार, बोले-भ्रष्टाचार के खिलाफ करेंगे 1 दिन का अनशन

राजस्थान में कांग्रेस नेता अशोक गहलोत और सचिन पायलट के बीच खींचातानी खत्म होती नहीं दिख रही है. अब सचिन पायलट ने एक बार फिर से अशोक गहलोत पर निशाना साधा है साथ ही साथ उन्होंने भ्रष्टाचार के खिलाफ 1 दिन का अनशन पर बैठने का ऐलान किया है.

उन्होंने अशोक गहलोत सरकार से वसुंधरा राजे के नेतृत्व वाली पिछली बीजेपी सरकार के कथित भ्रष्टाचार के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है. सचिन पायलट ने कहा कि लोगों को आश्वस्त करना आवश्यक था कि कांग्रेस सरकार 2018 के विधानसभा चुनाव के पहले किए गए अपने बयानों और वादों पर काम कर रही है.

अशोक गहलोत ने कहा कि सरकार आबकारी माफिया अवैध खनन जमीन पर कब्जा और ललित मोदी शपथ पत्र मामले में कार्रवाई करने में विफल हो गई है और पायलट ने वसुंधरा राजे पर भ्रष्टाचार और कुशासन का आरोप लगाते हुए गहलोत के पुराने वीडियो चलाएं और पूछा कि उन्होंने जांच अभी तक शुरु क्यों नहीं की.

इसके साथ ही साथ उन्होंने कांग्रेस सरकार के पास पूर्व की बीजेपी सरकार के खिलाफ सबूत थे उन्होंने उस पर कार्रवाई नहीं की. सचिन पायलट ने कहा कि जब तक हम वादे पूरे नहीं करते हैं हम चुनाव में नहीं जा सकते हैं और जीत नहीं सकते हैं.

उन्होंने कहा कि सभी बातों को पूरा करना जल्द से जल्द जरूरी है वरना जनता का विश्वास हमारे ऊपर से हमेशा के लिए उठ जाएगा. इसलिए जरूरी है कि हम सभी वादों को पूरा करके दिखाएं.

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News