राजस्थान
कुलधरा में दिखा पालीवाल का जलवा-पौधरोपण करने का संकल्प हुआ साकार
sanjay paliwal...✍️जैसलमेर। धरती की तपन को देखते हुए पालीवाल समाज के अच्छे विचार के लोगों ने एक महत्वपूर्ण निर्णय को साकार करते हुए कुलधरा क्षेत्र में हरा-भरा बनाने का संकल्प को लेकरं स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर पालीवाल समाज द्वारा कुलधरा में पौधरोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसके तहत करीब एक हजार पौधे लगाकर पर्यावरण संरक्षण का संकल्प मौजूद सदस्यों ने लिया। पौधरोपण के दौरान नीम, पीपल, खेजड़ी, सरेस के पौधे रोपे गए। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सभापति कविता खत्री, जिला प्रमुख अंजना मेघवाल, रूपाराम मेघवाल, उदयपुर से पृष्पा पालीवाल, कांकरोली पालीवाल समाज अध्यक्ष श्री हरगोविन्द पालीवाल, भाजपा के वरिष्ठ नेता भानु पालीवाल ने कुलधरा में पधारकर आयोजन में चार चाँद लगा दिए। पौधरोपण के दौरान सर्वश्री कृष्ण कुमार पालीवाल, श्रीराम पालीवाल, भैरुलाल पालीवाल, सहित कई समाजसेवियों ने सहयोग किया। इसके साथ ही पालीवाल समाज द्वारा जिले की ऐतिहासिक धरोहर के संरक्षण एवं विकास का संकल्प लिया गया। सुनिल पालीवाल ने पालीवाल वाणी को बताया कि पालीवाल समाज सदियों से पर्यावरण संरक्षण के लिए प्रयासरत है।
श्रीराम पालीवाल कोटा, राजस्थान ने पालीवाल वाणी को बताया कि जैसलमेर से 18 किलोमीटर दूर कुलधरा गांव जो कि पालीवाल समाज के पूर्वजों द्वारा बसाया गया था और आज के समय वह एक वीरान बंजर भूमि के तौर पर खंडहर के रूप में पड़ा हुआ है। कुलधरा को फिर से हरा बना बनाने के लिए एक प्रयास के तौर पर पालीवाल समाज के कुछ अच्छे विचार वाले शुद्व रूप से पर्यावरण प्रेमी व्यक्तियों से संपर्क करना शुरू किया। जिसकी आज एक अच्छी शुरूआत हुई। जैसलमेर जिले से भेरुलाल पालीवाल, बाबूलाल पालीवाल, सरोज पालीवाल, किशन पालीवाल, सुरेश पालीवाल सहित अनेक पालीवाल बंधु जैसलमेर जिले से जुड़े हुए हैं। जो पर्यावरण का संदेश हर घर में देकर समाज में जन जाग्रृति लाने का संकल्प दिला रहे है।
फोटो जैसलमेर. कुलधरा में पौधरोपण करते हुए पालीवाल समाजजन।
पालीवाल वाणी समाचार पत्र-संजय पालीवाल (चैराई)...✍️
?Paliwalwani News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और गूगल प्लस पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करे...
www.fb.com/paliwalwani
www.twitter.com/paliwalwani
www.paliwalwani.com
Sunil Paliwal-Indore M.P.
Email- paliwalwani2@gmail.com
09977952406-09827052406-Whatsapp no- 09039752406
पालीवाल वाणी हर कदम... आपके साथ...
*एक पेड़...एक बेटी...बचाने का संकल्प लिजिए...*