राजस्थान

हत्या के इरादे से नाबालिग का हुआ किडनैप : लग्जरी गाड़ी जब्त

paliwalwani
हत्या के इरादे से नाबालिग का हुआ किडनैप : लग्जरी गाड़ी जब्त
हत्या के इरादे से नाबालिग का हुआ किडनैप : लग्जरी गाड़ी जब्त

चूरू.

चूरू जिले के तारानगर तहसील के भालेरी थाना इलाके में हत्या करने के इरादे से साढ़े 17 साल के नाबालिग का 4 बदमाशों ने घर के आगे से अपहरण कर लिया. बदमाश कोई वारदात को अंजाम देते इससे पहले ही पुलिस ने मात्र 2 घंटे में 3 बदमाशों को पकड़कर लग्जरी गाड़ी जब्त कर ली.

हालांकि अंधेरे का फायदा उठाकर 1 बदमाश मौके से फरार हो गया. तारानगर DSP रोहित सांखला ने बताया कि गुरुवार रात को सूचना मिली कि गांव कानड़वास में घर के आगे से साढ़े 17 साल के नाबालिग लड़के का फॉर्च्यूनर में आए 4 बदमाश अपहरण कर ले गए. अपहरण करने का मुख्य कारण नाबालिग का मर्डर करना ही था.

DSP ने बताया नाबालिग का ननिहाल मालकसर गांव में है, जहां हत्या के मामले में नाबालिग को डिटेन किया गया था. बाद में नाबालिग को जमानत मिल गई. जिस पर नाबालिग अपने गांव कानड़वास आ गया था. गुरुवार को नाबालिग के पास अपहरण करने वाले लोगों के कॉल आए थे, जो उससे मिलकर कोई बात करना चाह रहे थे.

देर शाम फॉर्च्यूनर गाड़ी में आए 4 बदमाश घर के आगे खड़े नाबालिग को गाड़ी में डालकर ले गए. भालेरी थाना में सूचना मिलते ही पूरे जिले में कड़ी नाकाबंदी करवाई गई. अपहरण की सूचना भानीपुरा पुलिस को देकर हर रास्ते पर नाकाबंदी कर मुस्तैद रहने की बात कही गई. घटना को अंजाम देने से पहले बदमाशों ने रास्ते में शराब ठेके से शराब लेकर शराब पी है.

इसके बाद रास्ते में कहीं ले जाकर नाबालिग का मर्डर करने की योजना बना रखी थी. मगर इससे पहले पुलिस ने नाबालिग के मोबाइल की लोकेशन के आधार पर भानीपुरा के पास बदमाशों को पकड़ लिया, हालांकि अंधेरे का फायदा उठाकर एक आरोपी मौके से फरार हो गया.

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News