राजस्थान

मसाणिया भैरव धाम में 15 जोड़ों का सामूहिक विवाह, उपासक चंपालाल महाराज ने वर-वधु को दी 101 प्रकार की वस्तुएं

Paliwalwani
मसाणिया भैरव धाम में 15 जोड़ों का सामूहिक विवाह, उपासक चंपालाल महाराज ने वर-वधु को दी 101 प्रकार की वस्तुएं
मसाणिया भैरव धाम में 15 जोड़ों का सामूहिक विवाह, उपासक चंपालाल महाराज ने वर-वधु को दी 101 प्रकार की वस्तुएं

मसाणिया : अक्षय तृतीया  3 मई 2022 को अजमेर के निकट राजगढ गांव स्थित मसाणिया भैरव धाम परिसर में 15 जोड़ों का सामूहिक विवाह समारोह विधि परम्मपरा के अनुसार संपन्न हुआ. यह विवाह समारोह वाकई निःशुल्क धुमधाम से हुआ. दूल्हा-दुल्हन के रजिस्ट्रेशन के नाम पर भी एक रुपए का शुल्क नहीं लिया गया.

आमतौर पर अनेक सामाजिक संस्थाएं रजिस्ट्रेशन के नाम पर अनेक शुल्क लेती हैं. इसके विपरीत भैरव धाम के उपासक चंपालाल महाराज की ओर से प्रत्येक जोड़े को 101 प्रकार की वस्तुएं प्रदान की गई. इनमें घर परिवार का सभी सामान के साथ ही दुल्हन के लिए सोने चांदी की वस्तुएं भी दी गईं. 101 प्रकार की सामग्री का भी कोई शुल्क नहीं लिया गया. इतना ही नहीं भैरव धाम की ओर से दूल्हा-दुल्हन के रिश्तेदारों की मेहमान नमाजी शानदार तरीके से की गई. उपासक चंपालाल महाराज ने प्रत्येक दूल्हा-दुल्हन को आशीर्वाद दिया. उन्होंने बताया कि समय-समय पर भैरव धाम में सामूहिक विवाह करवाए जाते हैं. इसमें कोई जाति बंधन नहीं हैं. किसी भी धर्म अथवा जाति के व्यक्ति सामूहिक विवाह समारोह में शामिल हो सकते हैं. भैरव धाम की ओर से नशा मुक्ति के लिए बड़ी संख्या में लोगों को शपथ भी दिलाई जाती हैं. इसी प्रकार कन्या भ्रूण हत्या के विरोध में भी अभियान चलाया गया हैं. भैरव धाम प्रत्येक रविवार को मसाणिया भैरव की चौकी लगती हैं. इसके माध्यम से भी श्रद्धालुओं के कष्टों का निदान होता हैं. भैरव धाम से जुड़े अजमेर के पूर्व डिप्टी सीएम संपत सांखला ने बताया कि सामूहिक विवाह समारोह में सभी दूल्हों की बारात भी निकाली गईं. समारोह का आयोजन श्री मसाणिया भैरव धाम राजगढ़ चैरिटेबल ट्रस्ट की ओर से किया गया. मसाणिया भैरव धाम के सामाजिक सरोकारों की अधिकतम जानकारी हेतु मोबाइल नंबर 9829223268, अविनाश सेन, 9950001400 राहुल सेन, 9414003232 पर प्रकाश रांका तथा 9829377338 ओमप्रकाश सेन से ली जा सकती हैं.

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News