राजस्थान
खाटू का लक्खी मेला मंगलवार से, पहुंचेंगे 30 लाख श्रृद्धालु : होगा खास श्रृंगार
Paliwalwaniसीकर :
खाटू नगरी देश और विदेश में बसे श्याम भक्तों के स्वागत के लिए तैयार है. खाटू श्यामजी का लक्खी मेला सीकर जिले के प्रसिद्द आस्थाधाम खाटूश्यामजी में शुरू होगा. 24 फरवरी 2023 से शुरु होने वाले बाबा श्याम के इस वार्षिक फाल्गुनी मेले का समापन 2 मार्च 2023 को होगा.
होगा खास श्रृंगार
खाटू के लक्खी मेले के हर दिन श्याम बाबा का विशेष श्रृंगार होगा. साथ ही भजन संध्याओं से खाटू नगरी में भक्ति की रसधार बहेगी.
30 लाख लोगों के पहुंचने की उम्मीद
बाबा श्याम के वार्षिक लख्खी मेले में करीब 30 लाख श्रद्धालुओं के खाटू पहुंचने की उम्मीद है. श्याम मंदिर कमेटी और ग्राम पंचायत के साथ-साथ जिला प्रशासन ने भी पूरी तैयारी कर ली है. बाबा श्याम के वार्षिक मेले को लेकर खाटू ग्राम पंचायत ने भी व्यवस्थाएं करनी शुरु कर दी है, जिससे देश भर से बाबा श्याम के दर्शन करने आने वाले श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की कोई असुविधा नहीं हो. पुजारी पवन ने बताया कि इस बार भक्तों की संभावित भीड़ को देखते हुए अतिरिक्त चक्र बनाए हैं. भक्तों को खाटूनगरी में आठ किलोमीटर का चक्कर काटकर दर्शन करने होंगे.
धर्मशाला और होटल हाउसफुल
खाटू मेले की शुरूआत भले ही मंगलवार से हो रही हो, लेकिन इस पूरे इलाके में धर्मशालाएं और होटल हाउस फुल है. यह स्थित मेले का आयोजन पूरा होने तक बनी रहेगी.