Sunday, 06 July 2025

राजस्थान

Holi 2023 : राजस्थान के इस गांव में पिछले 70 साल से नही हुआ होलिका दहन, क्योंकि…

Paliwalwani
Holi 2023 : राजस्थान के इस गांव में पिछले 70 साल से नही हुआ होलिका दहन, क्योंकि…
Holi 2023 : राजस्थान के इस गांव में पिछले 70 साल से नही हुआ होलिका दहन, क्योंकि…

देशभर में होली पर होलिका दहन किया जाता है। लेकिन राजस्थान में एक ऐसा गांव है जहां 70 साल से होली नही जलाई गई। कहा जाता है कि एक बार होलिका दहन के समय इलाके में आग लग गई थी। इसके बाद गावं वालों ने कभी होलिका दहन कभी नही किया।

70 साल पहले गांव में लगी थी आग

राजस्थान हरणी गांव में 70 साल पहले होलिका दहन के दौरान इलाके में आग लग गई थी, हरणी गांव में 70 साल पहले होलिका दहन के दौरान उठी चिंगारी ने पूरे गांव को अपनी चपेट में ले लिया था। इसके कारण लोगों को काफी नुकसान उठाना पड़ा था। इसके बाद ग्रामीणों ने पंचायत बुलाई और ये निर्णय लिया कि गांव में अब होलिका दहन नहीं होगा। निर्णय के बाद यहां से शुरुआत हुई एक अनूठी परंपरा की।

चांदी की होली और सोने का प्रहलाद बनवाया

ग्रामीणों ने चंदा जमा करके चांदी की होली और सोने का प्रहलाद बनवाया। इसको होली के पर्व पर गांव में ही स्थित 5 सौ साल पुराने श्री हरणी श्‍याम मंदिर से शोभायात्रा के रूप में होलिका दहन के स्‍थान पर लाया जाता है। जहां गांव के सभी लोग आकर पूजा करते है। यह परंपरा पिछले 70 साल से आज तक निभाई जा रही है।

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News