राजस्थान

ग्रीन आर्मी ने पौधा रोपण अभियान शुरू किया : कोटा शहर में लगाये जाएँगे हज़ारों पौधे : मंजू जैन

paliwalwani
ग्रीन आर्मी ने पौधा रोपण अभियान शुरू किया : कोटा शहर में लगाये जाएँगे हज़ारों पौधे : मंजू जैन
ग्रीन आर्मी ने पौधा रोपण अभियान शुरू किया : कोटा शहर में लगाये जाएँगे हज़ारों पौधे : मंजू जैन

कोटा. आज ग्रीन आर्मी वेलफेयर सोसाइटी, कोटा ने हरमीत मेडिकल एण्ड हेल्थ केयर के साथ मिलकर अपने ’प्रोजेक्ट नंबर तीन’ महिला पार्क, नगर निगम, विज्ञाननगर, कोटा में सेंकड़ों पौधरोपण कर ग्रीन भारत, स्वच्छ भारत, स्वस्थ भारत की कल्पना को साकार करने में एक कदम ओर बढ़ाया. सैंकड़ो जनों की उपस्थिति में पौधरोपण कार्यक्रम को उत्साह जनक बना दिया.

डॉ आर बी गुप्ता ने पालीवाल वाणी को बताया कि इस अवसर पर ग्रीन आर्मी की चेयर पर्सन श्रीमति मंजू जैन, हरमीत हेल्थ केयर के हरमीत आनंद, कल्ट फिट के राहुल कुमार, ग्रीन आर्मी के सदस्य मुकेश कुमार, रंजीता, पर्यावरण प्रेमी सूरज कुमार, विज्ञान नगर के निवासीयों ने उत्साह पूर्वक कार्यर्क्रम में मौजूद रहकर आयोजन को सफल बनाया. मौजूद समाजसेवियों ने संकल्प लिया है कि आने दिनों में कोटा शहर में मानसून के दौरान में सैंकड़ो पेड़-पौधे लगाकर शहर को हरा भरा बनाने का संकल्प लिया.

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
GOOGLE
Latest News
Trending News