राजस्थान
गंगापुर सिटी अपडेट : अंतर्राष्ट्रीय वैश्य महिला समाज ने लिया वैक्सीन लगवाने का संकल्प
सीताराम गर्ग-मदन मोहन गर्गगंगापुर सिटी। (सीताराम गर्ग-मदन मोहन गर्ग...) अंतर्राष्ट्रीय वैश्य महिला समाज की कार्यकारिणी की मीटिंग वैश्य महिला समाज की अध्यक्ष कुशला खूटेटा के निवास पर रखी गई । जिसमे कार्यकारिणी के चौथा वर्ष सकुशल पूरा होने पर एक दूसरे को शुभकामनाए दी. पूरे वर्ष के कार्यक्रमो की समीक्षा की गई. जिला कोषाध्यक्ष सुधा गुप्ता ने पूरे साल का बजट सबके सामने पेश किया. नये और पुराने सदस्यो ने मिलकर अपना अपना परिचय दिया और अपने परिवार के दायित्व के साथ अपनी व्यक्तिगत रूचि के बारे मे भी बताया कि हम कैसे अपने अन्दर की प्रतिभा को निखारने मे लगे रहते है. मंत्री डॉ सरिता बंसल , रीना पल्लीवाल एव रचना मित्तल, संतोष डॉस ने बताया पालीवाल वाणी को बताया कि सभी को प्रकृति प्रेमी होना चाहिए. उन्होने बहुत सारे पेड पौधे लगा रखे है. रक्षा और सुमन सुराणा जी ने कुकिंग के बारे मे कुछ नए टिप्स दिए. मीडिया प्रभारी सुधा गुप्ता ने बताया कि किसी के अंदर कुछ और किसी के अंदर कुछ प्रतिभाओ से परिचय हुआ जैसे -सिलाई, कढाई, पेन्टिंग, मेंहदी, व्यूटीफूल व्यूटीपार्लर का शौक नजर आया. किसी को भजन बोलने का शौक, किसी को स्वाध्याय करने का शौक. यहॉ तक कि किसी को खेलने का, नृत्य का शौक नजर आया. अनिता जी, चंचल जी और कुशला जी तो पतंजलि के कार्यक्रम मे योग गुरू के रूप मे भाग ले चुकी है. अनिता पितलिया और ललिता पितलिया को तो घरेलू कार्यो से प्रेम करते देखा. एक ऐसी सदस्य उषा जी झिंगनियॉ जिसने अपनी नौ वर्ष की बेटी का नेत्र दान किया था. बेटी /बहु /मॉ/ सास के बीच संवाद कैसा रहे. इसके भी कुछ जीवनोपयोगी टिप्स मिले.डॉ सरिता बंसल ने कहा कि क्रोध पर विजय पाना भी एक कला है और ईश्वर से प्रेम है. वाह नारी शक्ति, वाह...जब वे अपने बारे में बता रही थी तो ऐसा लग रहा था कि सारी प्रतिभाये हमारे ग्रुप में ही है. हमारा वैश्य महिला समाज का ग्रुप प्रतिभाओ का धनी है. जहॉ सारी सदस्य एक्टिव रहती है. शिप्रा गोयल, ममता गोयल, आरती जैन, पदमा, लक्ष्मी गुप्ता, सुनिता आर्य, सुनिता बंसल, सरिता गुप्ता, रेखा अग्रवाल, मीना, ममता, अंजना, गीता महरवाल, सुमन गर्ग, कौशल्या डगायच ने भी अपने-अपने विचार रखे. महिला समाज की सभी सदस्यो ने अपने परिवार व कॉलोनियो में कोरोना वैक्सीन लगवाने के लिए सबको प्रेरित करने का संकल्प लिया. मास्क लगाकर ही बाहर निकले, इसके लिए सबको जागरूक करने का संकल्प लिया. अध्यक्ष कुशला खूटेटा ने कार्यकारिणी के सभी सदस्यो को धन्यवाद दिया कि इसी तरह हम सब एक दूसरे से मिलजुलकर सबका साथ निभाकर कार्यक्रम करते रहेगे. मीटिंग में महिला समाज की सभी सदस्य मौजूद रहे.
● पालीवाल वाणी ब्यूरों-सीताराम गर्ग-मदन मोहन गर्ग...✍️