राजस्थान
सुंदर फोटो दिखाकर फंसाया,सगाई की, फिर देने लगी दुष्कर्म का केस दर्ज कराने की धमकी...
Paliwalwaniसीकर में रहने वाले युवक की किराना दुकान है। परिवार के लोग उसकी शादी के लिए अच्छी लड़की तलाश कर रहे थे। तभी खंडेला में काम करने वाली एक नर्स पीड़ित युवक की मां के संपर्क में आई। उसने बातचीत में एक अच्छी लड़की नजर में होना बताई। इसके बाद कुछ फोटो दिखाकर मुलाकात करवाई।
पीड़ित युवक का आरोप है कि लड़की ने अपना नाम रेखा बताया। उसने कहा कि वह जयपुर में अकेली रहती है। युवक से करीब आठ साल बड़ी लड़की ने अपनी उम्र भी कम बताई। इसके बाद कुछ दिनों की बातचीत में अपने सुंदर फोटो भेजकर नजदीकियां बढ़ाईं। लड़की ने कहा कि मुझे दूसरी जाति में शादी से कोई मतलब नहीं है। बस, लड़का अच्छा और शरीफ चाहिए। तब मई-जून 2020 में परिवार के लोगों ने लड़की को अपने घर बुलाकर युवक से सगाई कर दी। तब युवक के परिवार ने लड़की को नकदी व आभूषण सहित अन्य कीमती उपहार दिए।
सगाई के बाद से ही शातिर लड़की ने पीड़ित युवक पर सीकर में उनकी संपत्ति को बेचकर जयपुर में बसने का दबाव डालना शुरू कर दिया। उसे उसकी बहनों के खिलाफ बातें करना शुरु कर दिया। एक बार लड़का भी गुमराह हो गया। तब युवक के मामा को लड़की की बातों पर संदेह हुआ। ऐसे में अक्टूबर 2020 में होने वाली शादी से मना कर दिया। इसके बाद लड़की ने युवक को बदनाम करने की धमकियां देना शुरू कर दिया। दुष्कर्म का केस दर्ज कराने की धमकी भी दी और सामान हड़प लिया। बदनामी के डर से पूरा परिवार सदमे में आ गया, वे थाने भी नहीं पहुंचे।
मामले में अनुसंधान अधिकारी हेडकांस्टेबल ने बताया कि केस की तफ्तीश जारी है। सीकर के युवक ने उसके साथ हुई ठगी के बयान दर्ज करवाए हैं। यह गैंग और भी लोगो के साथ ठगी कर चुकी है, दलाल श्यामसुंदर व लड़की सहित गैंग में शामिल अन्य लोगों की तलाश की जा रही है।