राजस्थान
राजस्थान में 7 दिन से लगातार हो रही बारिश से कई जगह स्तिथि बेकाबू, रेस्क्यू में लगे सेना के जवान
Paliwalwaniराजस्थान । भारी बारिश के चलते राजस्थान के कई जिलों में बाढ़ के हालात पैदा हो गए हैं। हाड़ौती, बारां, कोटा सहित कई जिलों में बाढ़ की स्थिति बेकाबू होती जा रही है। इन हालातों से निपटने के लिए राज्य की गहलोत सरकार ने सेना की मदद मांगी है। भारतीय सेना ने तुरंत मदद देते हुए यहां 100 से ज्यादा जवान भेज दिए हैं। इन जवानों ने शुक्रवार की देर रात राहत और बचाव कार्य शुरू कर दिया है। सेना सबसे पहले डोडिया मोहल्ले में फंसे 20 से ज्यादा लोगों को बचाने में जुटी हुई है।
राजस्थान में पिछले 7 दिनों से लगातार बारिश हो रही है। इस वजह से प्रदेश के कोटा, बारां, बूंदी और झालावाड़ जिलों में नदियों का जलस्तर बढ़ता जा रहा है।
रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू
राहत और बचाव कार्य में जुटे जवानों की मदद के लिए स्थानीय लोग भी आगे आए हैं। सबसे पहले जवानों ने नाव के जरिए डोडिया मोहल्ले में फंसे 20 से ज्यादा लोगों का रेस्क्यू करने का ऑपरेशन शुरू किया है। वहीं सांगोद कस्बे के मुख्य बाजार में 6 से 7 फीट पानी है और कई जगहों पर 8 से 9 फीट पानी है। सेना के आने पर लोगों की हिम्मत बंधी है और कस्बे के लोग ऊंचाई वाले स्थानों पर चले गए हैं।