राजस्थान

राजस्थान ऊर्जा मंत्री का विवादित बयान : बूढ़े बोनस में जी रहे, पहले बच्चों को लगानी चाहिए थी वैक्सीन : बीडी कल्ला

Paliwalwani
राजस्थान ऊर्जा मंत्री का विवादित बयान : बूढ़े बोनस में जी रहे, पहले बच्चों को लगानी चाहिए थी वैक्सीन : बीडी कल्ला
राजस्थान ऊर्जा मंत्री का विवादित बयान : बूढ़े बोनस में जी रहे, पहले बच्चों को लगानी चाहिए थी वैक्सीन : बीडी कल्ला

राजस्थान । कोराना संक्रमण के वैश्विक महामारी की रोकथाम के लिए जिला प्रभारी मंत्री बीडी कल्ला ने राष्ट्रीय स्तर पर टीकाकरण अभियान चलाने की जरूरत बताई है। शनिवार को हनुमानगढ़ में उन्होंने मीडिया से बातचीत में कहा कि किसी टीके की जरूरत सबसे ज्यादा बच्चों को होती है। एक उदाहरण के माध्यम से मंत्री ने बताया कि 70 वर्ष की उम्र वाले बुजुर्ग तो बोनस में जी रहे हैं। साथ ही कहा कि वैक्सीन लगवाने वाले बुजुर्ग पहले अपने पोतों को टीके लगवाने की बात कह रहे हैं। सबसे ज्यादा जरूरत भी जीरो से 18 वर्ष तथा 18 से 45 वर्ष की उम्र वालों को ही है। मगर केंद्र सरकार मांग के अनुसार बच्चों व जवानों के लिए राज्यों को टीके उपलब्ध नहीं करवा रही। उन्होंने आरोप लगाया कि केंद्र सरकार विदेशों में छवि बनाने के लिए वैक्सीन को देश से बाहर भेज रही है। जबकि अपने देश की जरूरत को पूरा करने में केंद्र सरकार विफल हो रही है। देश की फार्मा कंपनियों को वैक्सीन का पेटेंट देकर उन्होंने वैक्सीन बनाने का कार्य बड़े पैमाने पर करने की जरूरत बताई। साथ ही कहा कि देश में महामारी के खात्मे के लिए पहली बार प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरु ने टीकाकरण अभियान चलाया था। इसके बाद की पक्ष व विपक्ष सभी सरकारों ने इस दायित्व को निभाया। यह पहला मौका है जब केंद्र सरकार ने टीकाकरण की जिम्मेदारी राज्यों को दे दी है। प्रभारी मंत्री ने टीकाकरण कार्य पर सवाल उठाते हुए कहा कि केंद्र सरकार की कोराना वैक्सीन संबंधी नीति ठीक नहीं है। केंद्र सरकार की ओर से आवंटित टीके के दाम डेढ़, राज्यों को आवंटित टीकों के दाम 300 रुपए व निजी स्तर पर लगाने पर 600 रुपए रेट करने का जिक्र करते हुए कहा कि यह केंद्र सरकार की दोहरी नहीं तीहरी नीति है। इसके विरोध में कांगे्रस कार्यकर्ता केंद्र सरकार से यह मांग कर रहे हैं कि वह सभी लोगों को नि:शुल्क टीके लगाने की व्यवस्था करे। प्रतिदिन एक करोड़ टीके लगाने की व्यवस्था करने पर ही संक्रमण की रोकथाम संभव होगी। उन्होंने कहा कि विपरीत माहौल के बावजूद राजस्थान टीकाकरण में अव्वल रहा है। गहलोत सरकार कोरोना संक्रमण की रोकथाम को लेकर हर मोर्च पर डटी हुई है। वैक्सीन के वेस्टेज को लेकर कहा कि विपक्ष ध्यान डायवर्ट करने के लिए ऐसा माहौल बना रहा है। इसलिए सभी जिलों में जाकर मंत्री वैक्सीन वेस्टेज की स्थिति जान रहे हैं। इंदिरागांधी नहर में सिंचाई पानी देने के सवाल पर कहा कि चालीस वर्ष में बांधों का जल स्तर इस बार काफी नीचे चला गया है। इस स्थिति में बीस जून तक बांधों के जल ग्रहण क्षेत्रों में बारिश होने के बाद ही इंदिरागांधी नहर में सिंचाई पानी मिलने की उम्मीद है। नोहर विधायक अमित चाचाण, सभापति गणेशराज बंसल, कांग्रेस के पूर्व जिलाध्यक्ष सुरेंद्र दादरी, पूर्व प्रदेश महासचिव मनीष धारणियां आदि प्रेसवार्ता में मौजूद रहे। गौरतलब है कि हनुमानगढ़ का जिला प्रभारी होने के साथ ही कल्ला ऊर्जा, जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी एवं भू जल, कला, साहित्य एवं संस्कृति व पुरातत्व विभाग के मंत्री भी हैं।

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News