राजस्थान

भाजपा ने क्रॉस वोटिंग के चलते विधायक शोभारानी कुशवाह को किया सस्पेंड

Paliwalwani
भाजपा ने क्रॉस वोटिंग के चलते विधायक शोभारानी कुशवाह को किया सस्पेंड
भाजपा ने क्रॉस वोटिंग के चलते विधायक शोभारानी कुशवाह को किया सस्पेंड

राजस्थान : बीजेपी ने राजस्थान विधायक शोभरानी कुशवाह (Shobharani Kushwah) को राज्यसभा चुनाव में कांग्रेस उम्मीदवार प्रमोद तिवारी के पक्ष में क्रॉस वोटिंग के लिए निलंबित कर दिया है. पार्टी सूत्रों ने इस बात की जानकारी दी है. दरअसल धौलपुर से बीजेपी विधायक शोभारानी कुशवाहा ने गलती से अपना वोट बीजेपी के घनश्याम तिवाड़ी की जगह कांग्रेस के प्रमोद तिवारी को दे दिया. 

तीन सीट पर कांग्रेस की जीत

राजस्थान में राज्यसभा की चार सीटों के लिए शुक्रवार को हुए चुनाव में सत्तारूढ़ कांग्रेस को तीन सीटों पर जीत मिली है. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने चुनाव परिणाम की आधिकारिक घोषणा से पहले अपनी पार्टी के विजयी उम्मीदवारों को बधाई देते हुए ट्वीट कर यह दावा किया. गहलोत ने लिखा राजस्थान में तीन राज्यसभा सीटों पर कांग्रेस की विजय लोकतंत्र की जीत है. मैं तीनों नवनिर्वाचित सांसद प्रमोद तिवारी, मुकुल वासनिक एवं रणदीप सुरजेवाला को बधाई देता हूं. सीएम ने लिखा है, मुझे पूर्ण विश्वास है कि तीनों सांसद दिल्ली में राजस्थान के हक की मजबूती से पैरवी कर सकेंगे.

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News