राजस्थान
21 फीट ऊंची हनुमान प्रतिमा को स्थापित करने के लिए भूमि पूजन : चित्रकूट धाम के उपासक पाठक जी महाराज के सानिध्य में श्री श्याम भजन संध्या
S.P.MITTAL BLOGGER
किशनगढ़. देश में मार्बल नगरी से प्रसिद्ध किशनगढ़ (अजमेर) में 12 अप्रैल 2025 को हनुमान जयंती पर बीएलजी ग्रुप दादी धाम के पास 21 फीट ऊंची हनुमान प्रतिमा को स्थापित करने के लिए भूमि पूजन होगा। इस प्रतिमा को बनवाने और स्थापित करने का संकल्प माँ भारती रक्षा मंच ने लिया है। मंच के संरक्षक लक्ष्मी नारायण सोनगरा ने बताया कि उड़ीसा के दक्ष मूर्तिकारों की देखरेख में प्रतिमा का निर्माण होगा।
अजमेर में अब तक 21 फीट ऊंची हनुमान जी की प्रतिमा कहीं भी स्थापित नहीं है। भूमि पूजन में निंबार्क पीठ काचरिया पीठाधीश्वर डॉ. जयकृष्ण देवाचार्य के साथ साथ किशनगढ़ विधायक डॉ. विकास चौधरी, क्रय विक्रय सहकारी समिति के प्रदेश अध्यक्ष चेतन चौधरी, प्रकाश नारायण बांगड़ व शयोजी राम, डॉ विनय सिंह चौहान आदि विशेष तौर से उपस्थित रहेंगे। भूमि पूजन इस कार्यक्रम के बारे में और अधिक जानकारी मोबाइल नंबर 9214435610 पर लक्ष्मीनारायण सोनगरा से ली जा सकती है।
अनेक कार्यक्रम : 12 अप्रैल 2025 को हनुमान जयंती के उपलक्ष में अजमेर के विभिन्न धार्मिक स्थलों पर कार्यक्रम होंगे। मेहंदीपुर बालाजी कोटड़ा धाम मंदिर परिसर में दोपहर 12 महाआरती के बाद प्रसादी रखी गई है। समाजसेवी धर्मेश जैन ने सभी श्रद्धालुओं को प्रसादी में आमंत्रित किया है। इस आयोजन के बारे में और अधिक जानकारी मोबाइल नंबर 9414227510 पर धर्मेश जैन से ली जा सकती है।
इसी प्रकार ऋषि घाटी स्थित हनुमानगढ़ी मंदिर में दोपहर 12 बजे महाश्रृंगार और आरती के साथ जनकपुरी समारोह स्थल में समाजसेवी डॉ. विष्णु चौधरी की ओर से प्रसादी रखी गई है। इस आयोजन के बारे में और अधिक जानकारी मोबाइल नंबर 9414004757 पर विष्णु चौधरी से ली सकती है।
बीके कौल नगर स्थित प्राचीन वीर बालाजी मंदिर परिसर में दोपहर 12 बजे महाआरती के बाद प्रसाद का वितरण किया जाएगा। मंदिर के उपासक भूपेश सांखला और प्रतिनिधि सरकार गुरजीत सिंह खुराना ने श्रद्धालुओं को इस धार्मिक आयोजन में आमंत्रित किया है। इस आयोजन के बारे में और अधिक जानकारी मोबाइल नंबर 9414277748 पर भूपेश सांखला तथा 9251828037 पर सरकार गुरजीत सिंह से ली जा सकती है।
भजन संध्या : 13 अप्रैल 2025 को अजमेर के मदार स्थित एचबी नगर में रात 8 बजे श्री श्याम भजन संध्या का आयोजन किया गया है। यह भजन संध्या पुष्कर स्थित चित्रकूट धाम के उपासक पाठक जी महाराज के सान्निध्य में होगी। आने वाले श्रद्धालु पाठकजी महाराज से आशीर्वाद भी प्राप्त कर सकेंगे। इस भजन संध्या में कुमार राजीव, श्रीकांत, विजय चौहान, अमन जैसे प्रसिद्ध भजन गायक प्रस्तुति देंगे। इस आयोजन के बारे में और अधिक जानकारी मोबाइल नंबर 9887177513 पर नीरज मित्तल से ली जा सकती हे।
S.P.MITTAL BLOGGER