राजस्थान

नया बाजार के सर्राफा व्यापारी के प्रतिष्ठा पर कार्यवाही संदेह के घेरे में

paliwalwani.com
नया बाजार के सर्राफा व्यापारी के प्रतिष्ठा पर कार्यवाही संदेह के घेरे में
नया बाजार के सर्राफा व्यापारी के प्रतिष्ठा पर कार्यवाही संदेह के घेरे में

अजमेर. भारतीय मानक ब्यूरो के अधिकारी विजय सिंह ने 9 जुलाई 2021 को नया बाजार के व्यापारी चंद्रप्रकाश सोनी के प्रतिष्ठान पर की गई कार्यवाही अब संदेह के घेरे में आ रही है. फिलहाल ब्यूरो की ओर से अधिकृत तौर पर अभी तक कुछ भी नहीं कहा गया है, लेकिन मीडिया की खबरों में कहा गया है कि विजय कुमार सिंह ने अपनी रिपोर्ट में बीआईएस के नियमों का उल्लंघन माना है. इसमें जांच के दौरान गड़बड़ी होने की आशंका भी जताई जा रही है. बीआईएस की कार्यवाही की खबरें सोशल मीडिय में वायरल और अखबारों में छपी है, इसलिए अब सर्राफा व्यापारी चंद्रप्रकाश सोनी ने इसे अपनी प्रतिष्ठा को ठेस पहुंचाने वाली कार्यवाही मानी. चंद्रप्रकाश सोनी का कहना है कि उनके पास पूर्व में हॉलमार्क अंकित करने का काम था, लेकिन पांच मार्च 2021 को ही उन्होंने अपना लाइसेंस सरेंडर कर दिया. बीआईएस को विधिवत रूप से सूचना भी दी गई कि श्रीनाथ हॉलमार्क सेंटर पर अब हॉलमार्क का काम नहीं होता हैं. लेकिन इसके बावजूद प्रतिष्ठा की छवि खराब करवाने के लिए अखबारों में खबरें छपवाई गई. जो भी जेवरात दुकान पर आए हैं, उसका विधिवत रिकॉर्ड रखा जाता है. पिछले मार्च माह से ही उनकी दुकान पर हॉलमार्क के लिए किसी भी प्रकार के जेवरात नहीं आए. 

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Trending News