राजस्थान
श्री दुर्गाप्रसाद पालीवाल निर्विरोध निर्वाचित
Sanjay Paliwalजोधपुर(राज.)। पालीवाल वाणी संवाददाता श्री संजय पालीवाल ने बतया कि जोधपुर जिले के चेराई गांव में हरिओम व्यापार संघ चेराई के चुनाव में श्री दुर्गाप्रसाद पालीवाल को निर्विरोध अध्यक्ष मनोनित किया। व्यापार संघ के चुनाव में व्यापारियों ने भाग लिया। आपके निर्वाचित होते ही खुशी की लहर छा गई। आपको सर्वश्री दुर्गाप्रसाद, गोपीलाल, मोहनलाल, कन्हैयालाल, प्रेमराज, मिश्रीलाल, शांतिलाल, नारायण, कन्हैयालाल जी एवं मुंन्धा परिवार ने बधाई दी।