राजस्थान
स्टेट बैंक ऑफ बीकानेर एंड जयपुर शाखा ने ध्यान रखा पेंशनरों का
Sanjay paliwal
धरियावद (राज.)। नगर के स्टेट बैंक ऑफ बीकानेर एंड जयपुर शाखा प्रबंधक श्री नरेंद्र पंड्या ने पालीवाल वाणी संवाददाता श्री संजय पालीवाल को बताया कि बैंक परिसर में पेंशनर समाज के प्रतिनिधियों को विशेष सुविधा देते हुए गुरुवार को पहले आओ हाथों-हाथ पाओ की तर्ज पर अतिरिक्त कैश काउंटर लगाकर भुगतान किया गया। पेंशनर समाज के तहसील अध्यक्ष श्री रामचंद्र पालीवाल, उनकी कार्यकारिणी ने पेंशनर समाज के कई वृद्ध महिला-पुरुषों को पेंशन भुगतान के लिए अलग से काउंटर खुलवाया गया, जिसकी पेंशनरों को पहले से सूचना करवा दी गई थी, जिससे दिनभर पेंशन आते रहे और 10-15 मिनट में भुगतान मिल गया। अन्य काउंटरों पर रोजमर्रा की तरह लंबी कतार रही। स्टेट बैंक ऑफ बीकानेर एंड जयपुर शाखा एवं श्री रामचंद पालीवाल को पालीवाल वाणी परिवार की ओर से समाजहित में महत्वपूर्ण कार्य करने पर हार्दिक बधाई एवं उज्जवल भविष्य की अनंत शुभकामनाओं के साथ...
पालीवाल वाणी ब्यूरो से संजय पालीवाल