राजस्थान
वैदही पालीवाल की तैराहवीं रेंक बनी
sanjay paliwalपालीवाल वाणी से संजय पालीवाल
पाली (राज.)। पालीवाल समाज का गौराविन्त करने वाली बात यह रही कि विद्यालय के घोषित परिणाम में कई प्रतिभाशाली बच्चों ने अपनी कड़ी मेहनत ओर लगन के साथ लक्ष्य का पीछा करते हुएं एक बड़ी सफलता अर्जित करने में सफल रहे।
वैदेही पालीवाल ने सरस्वती सीसै स्कुल, पाली की छात्रा ने 93.33 प्रतिशत प्राप्त कर तैंराहवीं रेंक हासिल की। वैदही का लक्ष्य है कि भविष्य में डाॅक्टर बनकर मानव सेवा करने का सपना है। वैदही के माता-पिता कांता व मनीष पालीवाल है। सर्वश्री अचलाराम जी, देवकिशन जी, शांतिलाल जी, महेन्द्र जी, हिरालाल जी, हमरलाल जी एवं पालीवाल वाणी समूह, पालीवाल समाज कोणावटी चैराई, पालीवाल जोधपुर से पालीवाल नवयुवक मंडल अध्यक्ष मुकेश पालीवाल, ललीत पालीवाल, मनोज पालीवाल जालोड़, देवीलाल पालीवाल काकेलाव, छगनलाल पालीवाल चैराई, लीलाधर पालीवाल, सुरेश पालीवाल, जितेन्द्र पालीवाल, चंपालाल पालीवाल, प्रधानाचार्य राउमावि. प्रकाश पालीवाल चैराई, पाली शहर के लोगों ने खुशी जाहिर करते हुए वैदही पालीवाल को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी।
Paliwalwani News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और गूगल प्लस पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करे...