आमेट

ज्ञानोदय गर्ल्स कॉलेज जिलोला मे 101 पेड़ लगाकर सघन वृक्षारोपण कार्यक्रम

Mubarik ajnabi
ज्ञानोदय गर्ल्स कॉलेज जिलोला मे 101 पेड़ लगाकर सघन वृक्षारोपण कार्यक्रम
ज्ञानोदय गर्ल्स कॉलेज जिलोला मे 101 पेड़ लगाकर सघन वृक्षारोपण कार्यक्रम

आमेट : (Mubarik ajnabi...) वृक्षम अमृतम सेवा संस्थान उदयपुर ओर ज्ञानोदय गर्ल्स कॉलेज जिलोला तहसील आमेट जिला राजसमंद में 101 पेड़ लगाकर सघन वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया, उक्त कार्यक्रम में जिलोला सरपंच रामलाल गुर्जर, पूर्व सरपंच जगदीश पालीवाल, नगरपालिका चेयरमैन कैलाश मेवाड़ा, वार्ड पंच पारस  सालवी, कॉलेज के डायरेक्टर दिनेश शर्मा, मीनाक्षी शर्मा ओर समस्त स्टॉफ की भागीदारी रही व लगभग 101 पेड़ जिसमें नीम, मीठा नीम, गुलमोहर, अशोक, बॉटल ब्रश, मालेश्री व फलदार वृक्ष लगाए गए. सक्रिय सदस्यों का स्वागत डायरेक्टर दिनेश शर्मा व स्टॉफ द्वारा उप्पना ओढ़ाकर सम्मानित कर किया गया. 

कार्यक्रम के सूत्रधार सर्वश्री वृक्षम अमृतम के संरक्षक मनोहरलाल व्यास, अध्यक्ष गोपेश शर्मा, सचिव यशवंत त्रिवेदी, वरिष्ठ सदस्य लवीश चपलोत, डॉ एन एल जोशी, महेश उपाध्याय, नरपत सिंह, कमला शर्मा ओर प्रेमलता व्यास रहें. सरपंच रामलाल जी ने पालीवाल वाणी को बताया कि उन्होंने अपनी पंचायत मे 8 लाख का ठेका देकर विदेशी बबूल को जड़ से हटाने का कार्य करवाया हैं ओर भूमि को उपजाऊ बनाया हैं. चेयरमैन साहब ने बताया कि वृक्षारोपण के लिए जितने भी ट्री गार्ड की आवश्यकता होंगी वें अपने स्तर पर उपलब्ध करवाएंगे. वृक्षम के अध्यक्ष गोपेश शर्मा ने पर्यावरण और पेड़ो का हमारे जीवन मे महत्व के बारे मे विस्तार से बताया. उक्त जानकारी श्री राजू भोई ने पालीवाल वाणी को दी.

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
GOOGLE
Latest News
Trending News