आमेट

घोसुण्डी का लाल ऋषिकेश ऐम्स आईसोलेशन में पीईई किट पहन 8 घंटे मानव सेवा में जुटा

M. Ajnabee-Kishan Paliwal
घोसुण्डी का लाल ऋषिकेश ऐम्स आईसोलेशन में पीईई किट पहन 8 घंटे मानव सेवा में जुटा
घोसुण्डी का लाल ऋषिकेश ऐम्स आईसोलेशन में पीईई किट पहन 8 घंटे मानव सेवा में जुटा

आमेट । कोरोना महामारी के बीच आमेट के समिपवर्ती ग्राम घोसुण्डी निवासी ओमप्रकाश जाट पिता अमरचंद जाट उत्तराखंड में स्थित विख्यात प्राचीन एवं धार्मिक स्थल ऋषिकेश में विगत 2 माह से ऐम्स आईसोलेशन वार्ड में पीईई किट पहनकर कोरोना के जंग से लडते हुए मानव सेवा में जुटा हुआ हैं। जिसकी जितनी तारीफ की जाए कम है। मिली जानकारी अनुसार आमेट तहसील के ग्राम घोसुण्डी निवासी ओमप्रकाश जाट विगत कुछ समय से उत्तराखंड के ऋषिकेश में एम्स मेडिकल में नर्सिंग आंफिसर है। यह विगत दो माह से कोरोना काल में ऋषिकेश में कोरोना के खिलाफ जंग लडकर मानव सेवा कर रहे है। जाट मार्च माह से आईसोलेशन वार्ड में अपनी सेवाएं दे रहे है। इस वार्ड मे पीईई किट पहनकर कोरोना संक्रमितों को दवा व इंजेक्शन के साथ बुखार आदि रोगो की भी जांच करते हुए प्रतिदिन 8 घंटे की ड्यूटी कर रहे है। ड्यूटी के दौरान जब भी ओमप्रकाश घर घोसुण्डी में अपने माता-पिता से विडियों काल से बातचीत करते है। उस दौरान उनके माता पिता उन्हें मानव सेवा मे ही लगे रहने के लिए कहते है और कहते है कि अपने लिए तो सब करते हैं, दुसरों के प्रति सेवा करों तो यही स्वर्ग है।

● पालीवाल वाणी ब्यूरो-M. Ajnabee-Kishan Paliwal...✍️

? Whatsapp पर हमारी खबरें पाने के लिए हमारे मोबाइल नंबर 9039752406 को सेव करके हमें नाम/पता/गांव अथवा/शहर की जानकारी व्हाट्सएप पर Update paliwalwani news लिखकर भेजें... 09977952406-09827052406

● एक पेड़...एक बेटी...बचाने का संकल्प लिजिए...

● नई सोच... नई शुरूआत... पालीवाल वाणी के साथ...

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
GOOGLE
Latest News
Trending News