आमेट
कोनोरा महामारी से बचाव के लिए लिकी पंचायत के गांवो में छिड़का सोडियम हाईपो क्लोराईड
M. Ajnabee-Kishan Paliwalआमेट। आम तौर पर शहरी निकाय द्वारा अपने परिक्षेत्र में कोनोरा महामारी से बचाव के लिए सोडियम हाईपो क्लोराइड का छिड़काव एवं फोगिंग की जा रही है। हालांकि ग्राम पंचायतो में ऐसा कम ही देखने को मिल रहा है। वही लिकी ग्राम पंचायत में भी अपने नागरिको की कोरोना से सुरक्षा के लिए सोडियम हाईपो क्लोराइड का छिड़काव करवाया जा रहा है। ग्राम विकास अधिकारी अभिनव शर्मा के निर्देशन में दल के सदस्य पंचायत के गांवो में जा कर भीड़भाड़ वाले स्थान, गलियां, मंदिर, स्कूल, चौपाल एवं सार्वजनिक स्थानो पर सोडियम हाईपो क्लोराइड का छिड़काव कर रहे है। विगत दो दिन में पंचायत के लिकी, आक्या, लालजी का खेड़ा, मुण्डकोशिया, बल्लो का खेड़ा, भोपजी का खेड़ा, भोली खेड़ा, गांगा गुड़ा, भोपालपुरा, वरणियां गांवो में सोडियम हाईपो क्लोराइड का छिड़काव किया गया। जिसमें महेन्द्र लौहार द्वारा सोडियम हाईपो क्लोराइड लिक्विड का मशीन द्वारा स्प्रे किया जा रहा है। वही ग्रामीण भी कोरोना महामारी को लेकर बचाव के सारे उपाय कर रहे है। इस दौरान पंचायत सहायक श्रवण कुमार गुर्जर, आक्या विद्यालय के संस्था प्रधान भंवर सिंह चुण्ड़ावत, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता सरिता वैष्णव सहित कई मौजूद थे।
● पालीवाल वाणी ब्यूरो-M. Ajnabee-Kishan Paliwal...✍️
? Whatsapp पर हमारी खबरें पाने के लिए हमारे मोबाइल नंबर 9039752406 को सेव करके हमें व्हाट्सएप पर Update paliwalwani news लिखकर भेजें...
09977952406-09827052406
● एक पेड़...एक बेटी...बचाने का संकल्प लिजिए...
● नई सोच... नई शुरूआत... पालीवाल वाणी के साथ...
!! कोरोना से डरे नहीं...डटकर मुकाबला कीजिए...जीत हर कदम...देशवासियों की होगी...!!