राजसमन्द

सामुदायिक भवन के विस्तार का शिलान्यास किया

Suresh Bhatt
सामुदायिक भवन के विस्तार का शिलान्यास किया
सामुदायिक भवन के विस्तार का शिलान्यास किया

राजनगर। राजसमंद के राजनगर भोईवाड़ा में चामुण्डा माता मंदिर पर सामुदायिक भवन विस्तार कार्य का शिलान्यास उच्च शिक्षा मंत्री किरण माहेश्वरी के सान्निध्य में हुआ। मंत्री माहेश्वरी ने कहा कि शहर के चहुंमुखी विकास के लिए नगर परिषद सतत प्रयासरत है तथा जन भावनाओं के अनुरुप कार्य किया जा रहा है। आमजन की सुविधा के लिए सामुदायिक भवन निर्माण, विस्तार सहित कई महत्वपूर्ण काम हाथ में लिए है तथा विकास का यह क्रम निरन्तर जारी रहेगा। सभापति सुरेश पालीवाल ने कहा कि जन सुविधाओं में विस्तार के लिए परिषद तत्परता से कार्य कर रही है तथा ऐसे कार्य प्राथमिकता से कराए जा रहे है। उन्होंने परिषद क्षेत्र में प्रस्तावित कई कार्यो की चर्चा की तथा स्वच्छता, शहर सौन्दर्यकरण जैसे कार्यो में आमजन से सहयोग का आह्वान किया। कार्यक्रम में आयुक्त ब्रजेश रॉय, उप सभापति अर्जुन मेवाड़ा, पार्षद जया माली, विजय बहादुर जैन, हिम्मत मेहता, देविका निष्कलंक सहित कई जनप्रतिनिधि, विभिन्न समाजों के प्रतिनिधियों सहित वार्डवासी उपस्थित थे। संयोजन कैलाश निष्कंलक ने किया।

राजसमंद। राजनगर भाईवाड़ा में सामुदायिक भवन विस्तार कार्य का शिलान्यास करती मंत्री माहेश्वरी व अन्य अतिथि। फोटो-सुरेश भाट

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
GOOGLE
Latest News
Trending News