राजसमन्द
युवा मोर्चा कार्यकर्ताओं ने किया 68 युनीट किया रक्तदान
29 October 2015 07:44 PM Suresh Bhat/Ayush Paliwal
राजसमंद। जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी एवं भूजल विभाग मंत्री व विधायक किरण माहेश्वरी के 55 वे जन्मदिवस पर भारतीय जनता युवा मोर्चा द्वारा कुमावत समाज के नोहरे रुण पछोर चोकी में गुरूवार को रक्तदान शिविर आयोजित किया गया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि केबिनेट मंत्री किरण माहेश्वरी्र विशिष्ट अतिथि भाजपा जिलाध्यक्ष भंवरलाल शर्मा, प्रधान रीना कुमावत, उप जिलाप्रमुख सफलता गुर्जर, पूर्व प्रधान भानू पालीवाल, कमला जोशी थी। अध्यक्षता युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष जगदीश पालीवाल ने की। जगदीश पालीवाल ने बताया की इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य रोगियो के जीवन को बचाने में सहयोगी बनना है तथा लोगों में रक्तदान के प्रति जागरूक करना हैं। समारोह में जिला अध्यक्ष जगदीश पालीवाल के नेतृत्व में सभी कार्यकर्ताओ ने 21 किलो की माला एवं तलवार भेंट कर गर्मजोशी से स्वागत किया। रक्तदान शिविर में 68 यूनिट रक्त दिया एवं 101 कार्यकर्ताओ ने आवश्कता पडऩे पर रक्त देने का संकल्प पत्र भरा। शिविर में ब्लडबैंक शिविर प्रभारी डॉ संघर्ष जैन, रक्तदाता प्रेरक बृजलाल कुमावत, टेक्नीशियन मुकेश कुमावत ने रक्तदान प्रक्रिया में सहयोग किया। इस अवसर पर लक्षमण रेगर, गोपाल गुर्जर, सत्यनारायण पुर्बिया, विजय जैन बहादुर, भैरूलाल कुमावत, खुशकमल कुमावत, मायुमं खान, दिनेश रेगर, भैरूलाल जोशी, हितेन्द्र सिंह सौलंकी, पंकजसिंह कड़ेचा, गणेश बागोरा, कृष्ण वल्लभ श्रीमाली, प्रशांत पालीवाल, राम लाल प्रजापत, भरत पालीवाल, दिनेश पालीवाल सहित 68 रक्तदाताओ ने रक्त किया।
फोटो- रक्तदान शिविर में रक्तदान करता युवा कार्यकर्ता।