राजसमन्द

संजय लीला भंसाली के खिलाफ विश्व हिंदू परिषद् ने भी मोर्चा खोला

नीलेश पालीवाल
संजय लीला भंसाली के खिलाफ विश्व हिंदू परिषद् ने भी मोर्चा खोला
संजय लीला भंसाली के खिलाफ विश्व हिंदू परिषद् ने भी मोर्चा खोला

राजसमंद (राज.)। फिल्म निर्माता संजय लीला भंसाली के खिलाफ विश्व हिंदू परिषद् ने भी मोर्चा खोल दिया है। विश्व हिंदू परिषद् राजसमंद के जिला मंत्री श्री भगवती लाल पालीवाल ने रोष जताते हुए कहा कि इतिहास को तोड़ मरोड़कर दिखाना हिन्दू समाज बर्दाश्त नही करेगा। उन्होंने कहा कि पदमावती का जौहर राजस्थान का ही नही बल्कि हिंदुस्तान के इतिहास का गौरवशाली अध्याय है हिंदुस्तान के ऐसे गौरवशाली इतिहास में दर्ज महारानी पदमावती को सिर्फ बॉलीवुड में दिखाकर भारत के इतिहास धर्म संस्कृति का अपमान एक जघन्य कुत्य हे। रोष जताने वालो में सर्वश्री जिला कार्यकारी अध्यक्ष राकेश हिंगड़, जिला सह मंत्री पिंटू मेवाड़ा, मुकेश जोशी, जिला उपाध्यक्ष शांतिलाल पालीवाल, महिपाल सिंह चारण, हिरा लाल खटीक, जीवन सिंह चारण आदि शामिल थे। वही दूसरी और बजरंग दल के विभाग सयोजक ने संजय लीला भंसाली के खिलाफ आक्रोश का इजहार करते हुए कहा की रानी पदमावती के इतिहास को तोड़ मरोड़कर फिल्मो की लोकप्रियता जुटाने के लिए दर्शाया जाना बेहद अपमानजनक और असहनीय है। बजरंग दल के जिला सयोंजक सोनवीर सिंह ने कहा की इतिहास को बदलने का प्रयास करने वालो का विरोध कर उचित जवाब दिया गया है। यदि भंसाली ने अपनी फिल्म के अपतिंजनक दृश्यों में उचित बदलाब नही किया तो आगे होने वाली प्रतिक्रियाओं के लिए खुद जिमेदार होंगे। रोष जताने वालो में बजरंग दल के सह जिला सयोंजक मनीष छापरवाल, नरहरि देव सिंह, राजसमंद नगर सयोंजक भारत वैष्णव आदि शामिल थे।


पालीवाल वाणी ब्यूरो-नीलेश पालीवाल

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
GOOGLE
Latest News
Trending News