राजस्थान
महाराणा प्रताप जयंती एवं बायण माता मेला आज से
Sunil Paliwalतीन दिनो तक दिन व रात्रि के समय होंगे विविध कार्यक्रम
राजसमंद। महाराणा प्रताप जयन्ती के उपलक्ष्य में ग्राम पंचायत मुण्डोल एवं पंचायत समिति राजसमन्द के संयुक्त तत्वावधान में पुठोल गांव स्थित महाराणा प्रताप सर्कल पर तीन दिवसीय महाराणा प्रताप जयन्ती एवं बायण माताजी मेला सोमवार को शोभायात्रा एवं कलश यात्रा के साथ शुरू होगा। मेले के अन्तर्गत दिन व रात्रि के समय सांस्कृतिक संध्या, कवि सम्मेलन जैसे देश भक्ति से ओतप्रोत विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। कार्यक्रम को लेकर पंचायत की ओर से सारी तैयारियां पूर्ण कर ली गई है। सरपंच लीना पालीवाल ने बताया कि मेले के पहले दिन सोमवार दोपहर तीन बजे भव्य शोभायात्रा व कलश यात्रा पुठोल ग्राम स्थित हनुमान मंदिर से रवाना होगी जो विभिन्न मार्गो पर होते हुए प्रताप सर्कल पहुंचेगी। बेण्ड बाजों के साथ निकलने वाली शोभायात्रा में अश्व, कच्छी घोड़ी कलाकार, प्रताप के जीवन चरित्र पर आधारित एवं भीलू राणा आदि की झांकियां शामिल होगी। इसके बाद शाम छह बजे मेला स्थल पर अश्व नृत्य प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी जिसमें कलाकार अश्व नृत्य की मनमोहक प्रस्तुतियां देंगे। इसी कड़ी में मेले का विधिवत उद्घाटन शाम सात बजे जलदाय मंत्री किरण माहेश्वरी करेगी। समारोह में मुख्य अतिथि सांसद हरिओम सिंह राठौड़ होंगे वहीं अध्यक्षता जिला प्रमुख प्रवेश कुमार सालवी करेंगे। भाजपा जिलाध्यक्ष भंवरलाल शर्मा, जिला महामंत्री सत्यनारायण पूर्बिया, उप जिला प्रमुख सफलता गुर्जर, प्रधान रीना कुमावत, उप प्रधान भरत पालीवाल, मण्डल भाजपा अध्यक्ष महेश आचार्य, जिला परिषद सदस्य श्याम लाल खटीक व पंचायत समिति सदस्य भगवती प्रसाद पालीवाल विशिष्ट अतिथि होंगे। उन्होंने बताया कि पहले दिन रात्रि को आठ बजे रंगारंग, देश भक्ति गीत एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम होगा जिसमें आमंत्रित कलाकार प्रस्तुतियां देंगे। दूसरे दिन मंगलवार को शाम छह बजे सर्कल स्थित प्रताप प्रतिमा पर पुष्पांजलि कार्यक्रम होगा और रात्रि में कवि सम्मेलन होगा जिसमें जाने माने कवि डॉ. कैलाश मण्डेला, नंदकिशोर अकेला, मनोज गुर्जर, निशा मुनि गौड़, दीपक पारीक, मुकेश आनंद, सिद्धार्थ देवल व अुर्जन सिंह चारण आदि रचनाएं पेश करेंगे। अंतिम दिन आठ जून को समापन समारोह रात्रि आठ बजे पीसीसी सदस्य हरिसिंह राठौड़ के मुख्य आतिथ्य एवं जिला कांग्रेस अध्यक्ष देवकीनंदन गुर्जर की अध्यक्षता में आयोजित होगा। साथ ही अंतिम दिन रात्रि नौ बजे प्रसिद्ध अमरसिंह राठौड़ लोक नाट्य का मंचन होगा। उप सरपंच प्रेमसिंह राठौड़ व वार्डपंच कमलेश सुथार ने बताया कि मेले के अन्तर्गत पहली बार प्रताप प्रीमियर लीग वॉलीबॉल प्रतियोगिता भी आयोजित की जाएगी। यह प्रतियोगिता राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय पुठोल के खेल मैदान पर होगी जो तीन दिन तक चलेगी। उन्होंने बताया कि मेले की तैयारियों को लेकर पिछले दिनों से तैयारियां जोरों पर चल रही है तथा रविवार को समस्त व्यवस्थाओं की समीक्षा कर अंतिम रूप दिया गया।