राजस्थान
श्री गोतम ने जीता तैराकी में स्वर्ण पदक
पालीवाल वाणी ब्यूरराजसमंद (राज.)। श्री गोतम लक्ष्मीनारायण पालीवाल ने राज्यस्तीय तैराकी प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक के साथ रजत पदक हासिल करने में सफल रहे। भीलवाडा जिले के शाहपुरा में आयोजित राज्यस्तरीय तैराकी प्रतियोगिता में 50 मी.फ्री स्टाइल में स्वर्ण पदक व 100 मी. फ्री वटर फ्लाई में रजत पदक प्राप्त किया। स्वर्ण पदक में गोतम ने 34 सेकण्ड का समय लेते हुए प्राप्त किया। श्री गोतम ने पालीवाल समाज को गौराविन्त करते हुए राष्ट्रीय प्रतियोगिता में जगह बनाई जो 21 जून से 1 जूलाई तक में भाग लेंगे। सर्वश्री वरिष्ठ भाजपा नेता रामचंद्र बागोरा, जमनालाल पालीवाल, चेयरमेन सुरेश पालीवाल, पूर्व सरपंच श्यामसुंदर पालीवाल, भगवतीलाल पालीवाल, नर्मदाशंकर पालीवाल, धीरज पालीवाल, पूर्व चेयरमेन आशा पालीवाल, महेश पालीवाल, दिनेश पालीवाल, पीएस 24 श्रेणी से मांगीलाल पालीवाल, देवनारायण पालीवाल, शांतिलाल पुरोहित, पालीवाल वाणी समूह की ओर से श्री गोतम पालीवाल को बधाई एवं उज्जवल भविष्य की शुभकामनाए दीं। पालीवाल वाणी को जानकारी पूर्व अध्ष्क्ष राजकीय महाविद्यालय राजसमंद के श्री आशीष पालीवाल ने दी।