Breaking News
आज का राशिफल 30 नवंबर 2023 : मेष से लेकर मीन राशि तक का हाल : किन राशि वालों को रहना होगा सावधान,पढ़ें इजराइली सैनिकों ने दो फिलिस्तीनी बच्चों को गोली मारी शव के साथ एक साल से सो रही थीं बेटियां : दो बेटियों ने मां का अंतिम संस्कार नहीं किया स्वप्न शास्त्र के अनुसार सपने में भैंस देखना मतलब अमीर बनना, लेकिन अगर पूंछ दिख जाए तो फिर..., जानिए मणिपुर के सबसे पुराने अलगाववादी संगठन ने डाले हथियार, गृहमंत्री अमित शाह ने दी जानकारी
Thursday, 30 November 2023

राजस्थान

मेवाड़ शिक्षित युवा संघर्ष समिति की बैठक सम्पन्न

30 May 2016 11:56 AM Suresh Bhat
pराजसमंद,उपनगर,क्षेत्र,धोइन्दा,परशुराम,चड़राहा,स्थित,शिव,बजरंग,व्यायामशाला,मेवाड़,शिक्षित,युवा,संघर्ष,समिति,जिला,कार्य,बैठक,अध्यक्ष,जगदीश,पालीवाल,जावद,अध्यक्षता,में,सम्पन्न,हुई,जिसमें,युवाहितों,लेकर

राजसमंद। उपनगर क्षेत्र धोइन्दा के परशुराम चौराहा पर स्थित शिव बजरंग व्यायामशाला पर मेवाड़ शिक्षित युवा संघर्ष समिति की जिला कार्य समिति की बैठक अध्यक्ष जगदीश पालीवाल (जावद) की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। जिसमें युवाहितों को लेकर विचार-विमर्श किया गया। अध्यक्ष जगदीश पालीवाल ने राज्य सरकार से अध्यापक पात्रता परीक्षा (रीट) एक बार फिर से आयोजित करने के बाद ही तृतीय श्रेणी अध्यापक भर्ती निकाले जाने की मांग की गई। पालीवाल ने मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे सिंधिया एवं शिक्षा राज्य मंत्री वासुदेव देवनानी को भेजे पत्र में अनुरोध किया कि रीट-2015 में प्रश्न पत्र का स्तर पूर्व में हुई आरटेट के मुकाबले काफी कठिन था व 32 प्रश्नों को निरस्त करने से प्रस्तावित पन्द्रह हजार तृतीय श्रैणी शिक्षक भर्ती में लाखों अभ्यर्थियों को इसमें नुकसान होने की संभावना है इस पर समिति ने मांग की है कि पूर्व की भांति आरपीएसी की तर्ज पर एक ही परीक्षा करवाकर उसी आधार पर वरीयता बनाकर नियुक्ति दी जाए। भर्ती के लिए अलग पात्रता परीक्षा के आधार पर वरीयता बनाकर नियुक्ति देना अनुचित है। फिर से शिक्षक भर्ती एक ही परीक्षा हो और एक भर्ती के लिए आधार भी एक ही परीक्षा को माना जाए। इस रीट का परीक्षा परिणाम काफी कम भी रहा जिससे लाखों युवाओं को नुकसान हो रहा है। इसे एक बार फिर से आयोजित करने की मांग की गई। बैठक में विशाल ओझा, सत्यनारायण पालीवाल, विनोद गारू, लोकेश मीणा, बंशीलाल सालवी, धीरज जोशी, निर्मल पालीवाल, जितेन्द्र पालीवाल, हेमराज कुमावत, शैतान सिंह, फतहलाल कुमावत, किरण श्रीमाली, प्रियंका पालीवाल, जसवंत पालीवाल सहित अनेक युवा बेरोजगार उपस्थिति थे।

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News