राजस्थान
रंगोली एवं अल्पना प्रतियोगिता का आयोजन
Suresh Bhatराजसमंद। भूपाल नोबल्स कन्या महाविद्यालय में रंगोली एवं अल्पना प्रतियोगिता आयोजित की गई। महाविद्यालय के उपाचार्य डॉ. इन्द्र सिंह राठौड़ ने बताया कि रंगोली प्रतियोगिता में पुजा श्रीमाली प्रथम, नेहा वर्मा द्वितीय एवं तरूणा खींची तृतीय स्थान पर रही। अलपना प्रतियोगिता में पायल पालीवाल प्रथम, निकिता रानी वैरागी द्वितीय एवं अंजली खोखावत तृतीय स्थान पर रही। कार्यक्रम संयोजक डॉ. गरिमा बाबेल ने बताया कि प्रतियोगिताओं में 45 छात्राओं ने भाग लिया। निर्णायकगण खातुन आफताब, डॉ. ललिता राठौड़ , सुरेन्द्र सिंह चुण्डावत थे। इस अवसर पर डॉ. अनुसुया उपाध्याय, विनिता पालीवाल, डॉ. संगीता मालपानी, डॉ. अपर्णा शर्मा, शिवचरण सिंह राणावत, विनयदीप सिंह चुण्डावत उपस्थित थे।