राजस्थान
राखी पालीवाल बनी जिला महासचिव
Ayush Paliwal/Suresh Bhatराजसमंद। सेवादल कांग्रेस जिलाध्यक्ष घनश्याम बागोरा ने जिले की कार्यकारिणी का विस्तार करते हुए ओडन पूर्व सरपंच राखी पालीवाल को जिला कार्यकारिणी में स्थान दिया। प्रवक्ता सुरेश माली ने बताया की जिलाध्यक्ष के निर्देशानुसार राखी पालीवाल को जिला महासचिव के पद पर नियुक्त किया गया है एवं साथ ही इन्हे नाथद्धारा विधानसभा प्रभारी बनाया गया है।
फोटो - राखी पालीवाल