राजस्थान
शिक्षक संघ का प्रदर्शन 22 को
Aनाथद्वारा| राजस्थान शिक्षक संघ संयुक्त मोर्चा के प्रदेश व्यापी आह्वान पर 22 जुलाई को शिक्षक बचाओ धरना प्रदर्शन करेगा। जिला महामंत्री नरेश सनाढ्य ने बताया कि राज्य सरकार शिक्षामंत्री द्वारा विद्यालय का समय बढ़ाने, समानीकरण के नाम पर पद समाप्त करने, बिना नीति नियमों के स्थानांतरण करने, परिवीक्षा काल पूरा कर चुके शिक्षकों को स्थाई करने, सार्वजनिक शिक्षा को पीपीपी मॉडल पर सौंपने जैसे मुद्दों को जिला मुख्यालय पर धरना प्रदर्शन किया जाएगा। तैयारी बैठक में संयुक्त मोर्चा के छोटूलाल गुर्जर, वाहीद नूर खान, केसूलाल पालीवाल, लोकेश सोनी, हेमंत पारीख, विष्णु गुर्जर, भंवरलाल गुर्जर, लक्ष्मण पन्नालाल सांवरिया आदि ने भाग लिया।