राजस्थान

सांवलिया जी को 1 किलो सोने के बिस्किट की भेंट,पहली बार डॉलर चढ़े

Paliwalwani
सांवलिया जी को 1 किलो सोने के बिस्किट की भेंट,पहली बार डॉलर चढ़े
सांवलिया जी को 1 किलो सोने के बिस्किट की भेंट,पहली बार डॉलर चढ़े

प्रख्यात कृष्ण धाम सांवलिया जी मंदिर में रविवार को कृष्ण चतुर्दशी पर खोले गए भंडार से 4.53 करोड़ से ज्यादा की रकम मिली है। अभी इसकी गिनती चल रही है, जो सोमवार को अमावस्या के दिन की जाएगी। श्रद्धालुओं की बहुत भीड़ रहने से चतुर्दशी पर दर्शनार्थियों के लिए मंदिर के पट बंद रहे। हर साल इस दिन मेला लगता है, लेकिन कोरोना के कारण मंदिर को श्रद्धालुओं के लिए बंद रखा गया था। लोगों के लिए मंदिर मंगलवार से खोला जाएगा।

लोगों में श्री सांवरा सेठ के प्रति बहुत आस्था है। दूर-दूर से लोग मन्नत के लिए आते हैं। मन्नत पूरी होने के बाद श्रद्धालु भेंट चढ़ाते हैं। इस बार विदेशी मुद्रा के भी 100 डॉलर के 125 नोट मिले हैं। इतनी बड़ी संख्या में पहली बार नोट मिले। साथ ही, एक किलो सोने का बिस्किट भी मिला। श्री सांवलियाजी मंदिर मंडल अध्यक्ष कन्हैयादास वैष्णव ने बताया कि पहले भी डॉलर मिले, लेकिन 3-4 नोट ही मिले थे। लेकिन इस बार 125 नोट मिले। वैष्णव ने बताया कि एक किलो सोने का बिस्किट भी पहली बार मिला है।

ये भी पढ़े : बंद होगा व्हाट्सप्प! 1 नवम्बर से इन स्मार्टफोन में नहीं चलेगा WhatsApp, कही आपका फ़ोन तो शामिल तो नहीं देखे लिस्ट

ये भी पढ़े : Cheque देते समय न करें ये गलतियां, वरना हो सकता है भारी नुकसान

राजभोग आरती के बाद शनिवार सुबह 11:30 बजे भंडारा खोला गया। शाम तक दान पात्र के रुपए की गिनती की गई। भंडारे से 4 करोड़ 53 लाख 48 हजार रुपए मिले। राजभोज आरती के बाद श्रीसांवलियाजी मंदिर मंडल अध्यक्ष कन्हैयादास वैष्णव, ADM और मंदिर मंडल CEO रतन कुमार स्वामी की उपस्थिति में गिनती शुरू हुई। सुरक्षा व्यवस्था भी पुख्ता रही। मंदिर मंडल कार्यालय और भेंट कक्षा से नकद और मनीऑर्डर के रूप में 72 लाख 71 हजार 149 रुपए मिले।

सोने चांदी भी मिले

सांवरा सेठ के भंडारे से एक किलो 19 ग्राम सोना और 3300 ग्राम चांदी मिली। कार्यालय में 389.900 ग्राम सोना और 5521.800 ग्राम चांदी मिली है। अभी भी नोटों और सिक्कों की गिनती बाकी है, जो सोमवार को की जाएगी।

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News