पाली
पाली जिला परिषद के वार्ड क्रमांक 5 से श्री चेतन प्रकाश पालीवाल को मिला भारी जनसमर्थन
sanjay paliwalपाली । जिला परिक्षद सदस्य चुनाव 2020 पाली जिला परिषद के वार्ड क्रमांक 5 से लोकतांत्रिक पार्टी के 36 कौम के दास कर्मठ, नेक ईकानदार, सेवाभावी, पालीवाल समाज के ऊर्जावान समाजसेवी श्री चेतन प्रकाश पालीवाल ब्राह्मण (झीतड़ा) के चुनाव चिन्ह बोतल क्रमांक 1 पर मोहर लगाकर भारी मतो से विजय बनाकर ऊर्जावान कार्यकर्ता का हाथ मजबूत करें। श्री पालीवाल की जन सभाओं में मतदाताओं का भारी जन समर्थन मिल रहा है। चारों ओर से एक ही पुकार चेतन प्रकाश पालीवाल इस बार के नारों ने क्षैत्र में सरगर्मिया तेज कर दी। श्री पालीवाल के समर्थन में पालीवाल समाज के कई युवा और वरिष्ठ समाजसेवियों के साथ मातृशक्ति भी प्रचार-प्रसार करती हुई देखी गई। वही ग्राम पंचायत ने श्री चेतन प्रकाश पालीवाल को विजय बनाने की अपील सर्वश्री रोहट, कलाली, सांवलता कलां, भाकरीवाला, झीतडा, निंबली उड़ा, खारड़ा, चोटीला, सिणगारी के मतदादाओं ने की।
● पालीवाल वाणी ब्यूरों-Sanjay paliwal...✍️
? निःशुल्क सेवाएं : खबरें पाने के लिए पालीवाल वाणी से सीधे जुड़ने के लिए अभी ऐप डाउनलोड करे : https://play.google.com/store/apps/details?id=com.paliwalwani.app सिर्फ संवाद के लिए 09977952406-09827052406