पाली
श्री चेतन प्रकाश पालीवाल का नाम फायनल लिस्ट में सबसे ऊपर- समर्थन में टिकिट की मांग
Sunil Paliwal-sanjay paliwal... ✍पाली। पालीवाल ब्राह्मण समाज के हरदिल अजीज, नेक, निर्भीक, मिलनसार, हँसमुख स्वभाव, हमारे युवाओं के मार्गदर्शक व समाजसेवी श्री चेतन प्रकाश पालीवाल भारतीय जनता पाट्री का जाना-पहचाना चेहरा है। परिचय किसी का मोहताज नहीं होता वैसे ही श्री चेतन प्रकाश पालीवाल का नाम पाली क्षेत्र ही बल्कि राजस्थान, मध्यप्रदेश, गुजरात सहित कई शहरों में ब्राह्मण संगठनों के अलावा कई समाजों से जीवंत संपर्क सतत् बनाए रखने वाले पाली विधानसभा क्षेत्र के लोकप्रिय उम्मीदवार के रूप में अपना भाग्य आजमाने जा रहे है। भाजपा सूत्रों के मुताबिक श्री चेतन प्रकाश पालीवाल का टिकिट लगभग फायनल हो चुका है। फिर ब्राह्मण संगठन कई मंचों के माध्यम से भाजपा के आलाकामान ओर मुख्यमंत्री श्रीमती वुसुंधरा राजे को को भी बता दिया गया है कि पालीवाल क्षेत्र में एक मात्र नाम श्री चेतन प्रकाश पालीवाल के अलावा किसी के अन्य के नाम पर मोहर नहीं लगना चाहिए...पाट्री सूत्रों ने कहा कि हम किसी ब्राह्मण समाज को नाराज नहीं कर सकते है। हमारी ओर से श्री चेतन प्रकाश पालीवाल का नाम फायनल लिस्ट में सबसे ऊपर है। फिर भी आप अपने स्तर पर पुरा प्रयास किजिए..सूत्रों ने पालीवाल वाणी को बताया कि पाली से अगला विधायक पालीवाल ब्राह्मण समाज के श्री चेतन प्रकाश पालीवाल ही होगे-समस्त ब्राह्मण समाज से अनुरोध है कि श्री चेतन प्रकाश पालीवाल के समर्थन में भाजपा के आला नेताओं से टिकिट की मांग जोरदार तरीके से कर विजय बनाने में जीत तोड़ कोशिश करने में कोई भी कसर नहीं छोड़े...आपके समर्थन में आपका हितैषी
पालीवाल वाणी समाचार पत्र इंदौर
पालीवाल वाणी ब्यूरो- Sunil Paliwal-sanjay paliwal... ✍
?Paliwalwani News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और गूगल प्लस पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करे...
www.fb.com/paliwalwani
www.twitter.com/paliwalwani
Sunil Paliwal-Indore M.P.
Email- paliwalwani2@gmail.com
09977952406-09827052406-Whatsapp no- 09039752406
पालीवाल वाणी हर कदम... आपके साथ...
*एक पेड़...एक बेटी...बचाने का संकल्प लिजिए...*