अन्य ख़बरे
अभिनेता राजेश सिंह राजनीति में किसको करेंगे समर्थन : जानिए
paliwalwani.comबिहार. (Sanjana Singh / Ajit) आजकल बिहार में पंचायत चुनाव का माहौल गरमाया हुआ है और प्रत्याशी जोर-शोर से चुनाव प्रचार में लगे हुए हैं। बिहार में पंचायत चुनाव कुल 11 चरणों में संपन्न होगा जिसमे मुखिया, सरपंच, वार्ड सदस्य, पंच, पंचायत समिति सदस्य और जिला परिषद अपना भाग्य आजमाएंगे। 24 सितम्बर और 29 सितम्बर, दो चरण के चुनाव समाप्त हो चुके हैं । अभिनेता राजेश सिंह रोहतास जिले के भानपुर पंचायत से हैं जहाँ नौवें चरण में चुनाव होना है। उनके पंचायत के कई प्रत्याशी चुनाव क्षेत्र उतरे हैं। अधिकांश प्रत्याशिओं ने राजेश सिंह का समर्थन पाने के लिए उनसे संपर्क किया है। राजेश अभी ज़ी टीवी पर प्रसारित होने वाली धारावाहिक भाग्य लक्ष्मी की शूटिंग में व्यस्त हैं और अपना पूरा ध्यान शूटिंग पर ही केंद्रित कर रखे हैं। राजेश सिंह ने सिने ग्लोबल से बात करने पर कहा कि अभी शूटिंग में व्यस्त हुँ। ये काम समाप्त होने के बाद ही चुनाव के बारे में सोचूंगा और जहाँ तक समर्थन की बात है तो अभी शुरुवाती दौर है। चुनाव का दिन निकट आने दीजिये, जो योग्य, कर्मठ और जनहित में कार्य करने वाले प्रत्याशी होंगे उनको समर्थन किया जायेगा. राजेश सिंह टीवी इंडस्ट्री के जाने-माने अभिनेता हैं जिन्होंने भाग्य लक्ष्मी, स्टोरी 9 मन्थस की, विघ्नहर्ता गणेश, ये हैं मोहब्बतें, कुमकुम भाग्य, मरियम खान रिपोर्टिंग लाइव, विद्या आदि कई धारावाहिक में काम कर चुके हैं. सिने ग्लोबल CINE GLOBAL
ये भी पढ़े : क्रेडिट कार्ड नहीं मिल पा रहा है तो छोटी जरूरतों के लिए इस्तेमाल करें ‘बाय नाउ, पे लेटर’
LIC की पॉलिसी पर इस तरह ले सकते हैं पर्सनल लोन, नहीं चुकानी पड़ेगी EMI
खुशखबरी : सरकारी बैंक कर्मचारियों के फैमिली पेंशन को लेकर सरकार ने लिया बड़ा फैसला, जानिए