अन्य ख़बरे
WhatsApp : व्हाट्सप्प ने लांच किये ये तीन बेहतरीन फीचर्स, बदल जायेगा आपका चैटिंग एक्सपीरियंस, iOS और Android दोनों यूजर्स कर सकेंगे इस्तेमाल
PaliwalwaniWhatsApp ने हाल ही में कई नए फीचर पेश किए हैं। साथ ही कुछ फीचर्स को अपडेट किया गया है। इसके बाद यूजर्स का चैटिंग एक्सपीरियंस और भी मजेदार हो गया है। आइए जानते हैं इन खूबियों के बारे में।
दुनिया भर में लोकप्रिय इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप व्हाट्सएप ने अपने बेहतरीन फीचर्स के लिए इस साल अपने यूजर्स के लिए कई बेहतरीन फीचर पेश किए हैं। इनमें व्यू वन्स और जॉइनेबल कॉल्स जैसी सुविधाएं शामिल हैं। खास बात यह है कि इन फीचर्स का इस्तेमाल एंड्रॉयड और आईओएस दोनों यूजर्स कर सकते हैं। इसके अलावा WhatsApp में और भी कई फीचर जल्द ही अपडेट किए जा सकते हैं। आइए जानते हैं व्हाट्सएप के उन फीचर्स के बारे में जिन्हें कंपनी ने हाल ही में अपने यूजर्स के लिए रोल आउट किया है।
एक बार देखें सुविधा
व्हाट्सएप ने हाल ही में अपने यूजर्स के लिए व्यू वन्स फीचर लॉन्च किया था। इसकी मदद से इस फीचर के जरिए भेजी गई फोटो या वीडियो देखने के बाद अपने आप गायब हो जाएगी। पासवर्ड जैसे अस्थायी विवरण भेजने के लिए यह सुविधा सहायक है।
जॉइन करने योग्य कॉल सुविधा
कंपनी ने जॉइनेबल कॉल फीचर को पिछले महीने ही रोल आउट किया है। कॉलिंग के लिए यह फीचर बेहद खास है। इसकी मदद से यूजर्स कॉल शुरू होने के बाद वॉयस या वीडियो कॉल से जुड़ सकते हैं। अगर कोई ग्रुप कॉलिंग की शुरुआत में कॉल में शामिल नहीं हो पाता है तो वह बीच में कॉल में शामिल हो सकता है। पहले अगर आपको किसी दूसरे यूजर को ग्रुप कॉल में शामिल करना होता था तो आपको कॉल को बंद करके फिर से कॉल शुरू करना पड़ता था।
चैट ट्रांसफर फीचर
इस फीचर की लंबे समय से मांग की जा रही थी। कंपनी ने हाल ही में घोषणा की थी कि Up iOS यूजर्स आसानी से अपनी चैट को एंड्रॉइड डिवाइस पर ट्रांसफर कर सकेंगे। पहले चैट हिस्ट्री को एक डिवाइस से दूसरे डिवाइस में ले जाने का कोई विकल्प नहीं था। लेकिन कंपनी के ऐलान के बाद ऐसे यूजर्स को कुछ राहत जरूर मिलेगी, जो iOS से एंड्रॉयड डिवाइस का इस्तेमाल करना चाहते हैं।