अन्य ख़बरे

पुरानी पेंशन बहाली की आवाज ट्विटर पर दिन भर नंबर एक पर ट्रेंड करता रहा : बी पी सिंह रावत

Paliwalwani
पुरानी पेंशन बहाली की आवाज ट्विटर पर दिन भर नंबर एक पर ट्रेंड करता रहा : बी पी सिंह रावत
पुरानी पेंशन बहाली की आवाज ट्विटर पर दिन भर नंबर एक पर ट्रेंड करता रहा : बी पी सिंह रावत

राष्ट्रीय पुरानी पेंशन बहाली संयुक्त मोर्चा के द्धारा पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव को देखते हुए मुख्य मुद्दा पुरानी पेंशन बहाली मांग को प्रमुखता से उठाने के लिए आज दिन भर देश के लाखो एनपीएस कार्मिकों ने अपने ट्विटर अकाउंट पर #voteforOPS के माध्यम से पुरानी पेंशन बहाली मांग को प्रमुखता से उठाया है. राष्ट्रीय अध्यक्ष बी पी सिंह रावत ने कहा है कि जो भी पार्टी  अपने घोषणा पत्र में  पुरानी पेंशन बहाली की मांग को प्रमुखता से रखेगी, एनपीएस कार्मिक उस पर विचार करेगे.

  • देश का सबसे बड़ा मुद्दा पुरानी पेंशन बहाली मांग : देश का सबसे बड़ा मुद्दा पुरानी पेंशन बहाली मांग बन चुका है. पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव में एनपीएस कार्मिक एवं परिवार जन मित्र जनों की निर्णायक भूमिका रहेगी. बी पी सिंह रावत ने जोर देकर कहा है कि अब एनपीएस कार्मिक अपने बुढ़ापे के सहारे के लिए सजग हो चुका है. आर पार की लड़ाई के लिए तैयार है. एक तरफ विधायक सांसद मात्र एक दिन के कार्यकाल में भी पुरानी पेंशन का लाभ ले रहे हैं.
  • दुखदाई है जिसका हम हर तरफ से विरोध कर रहे : दूसरी तरफ सरकारी कर्मचारी जीवन के 30 वर्ष पैंतीस वर्ष सरकारी सेवा में समर्पित करता है. उसको एनपीएस बाजार आधारित पेंशन जो कि  कार्मिकों के लिए लाभकारी नही है. बल्कि दुखदाई है जिसका हम हर तरफ से विरोध कर रहे हैं. आज के ऐतिहासिक ट्विटर महा अभियान से सभी राजनीतिक पार्टी जरूर जागेगी. पुरानी पेंशन बहाली मुद्दे को गंभीरता पूर्वक विचार करेगे. अपने घोषणा पत्र में प्रमुखता से स्थान देगे. इस ट्विटर  महा अभियान में देश के सभी एनपीएस कार्मिकों के साथ ही उत्तर प्रदेश, पंजाब, उत्तराखंड, गोवा, मणिपुर  के एनपीएस कार्मिक जिनमे विधान सभा चुनाव होने जा रहे हैं. प्रमुखता से भागीदारी रही है. इस ऐतिहासिक ट्विटर महा अभियान को सफल बनाने में संजय शर्मा, वीरेंद्र दुबे, डॉ. अनिल स्वदेशी, राकेश कंधारिया, डॉ.. पंकज प्रजापति, नरेंद्र गोहिल, अजय कुमार द्विवेदी, पंकज सिंह, विमलेश कुमार अग्रहरी, विक्रम सिंह रावत, सीताराम पोखरियाल, मृग नयनी सलाथिया, गुल जुबेर डेंग, शोभ नाथ यादव, जगदीश यादव, अछूतानंद हजारिका, डॉ. पुरुषोत्तम श्याम सुन्दर शर्मा ने प्रमुख भूमिका निभाई.
whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News