अन्य ख़बरे

Vivo Y21T : 50 मेगापिक्सल, 6GB RAM के साथ लॉन्च हुआ Vivo का नया किफायती स्मार्टफोन, जाने क्या है कीमत

Paliwalwani
Vivo Y21T : 50 मेगापिक्सल, 6GB RAM के साथ लॉन्च हुआ Vivo का नया किफायती स्मार्टफोन, जाने क्या है कीमत
Vivo Y21T : 50 मेगापिक्सल, 6GB RAM के साथ लॉन्च हुआ Vivo का नया किफायती स्मार्टफोन, जाने क्या है कीमत

टेक अपडेट. स्मार्टफोन दिग्गज Vivo ने अपने बजट Y सीरीज़ में एक और किफायती स्मार्टफोन वीवो Y21T पेश कर दिया है. नया वीवो Y21T (Vivo Y21T) वॉटर ड्रॉप-स्टाइल डिस्प्ले नॉच औक ट्रिपल कैमरा सेटअप के साथ आता है. इस फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 680 SoC मिलता है, और ये फोन 18W फास्ट चार्जिंग के साथ आता है. वीवो Y21T दो कलर वेरिएंट और सिंगल स्टोरेज में आता है. बता दें कि इस फोन को इंडोनेशिया में लॉन्च किया गया है, और उम्मीद की जा रही है कंपनी वीवो Y21T को जल्द भारत में भी पेश करेगी.

वीवो Y21T सिंगल वेरिएंट 6जीबी रैम और 128जीबी स्टोरेज वेरिएंट के साथ आता है, जिसका इंडोनेशिया में कीमत IDR 3,099,000 (करीब 16,200 रुपये) है. ये फोन मिडनाइट ब्लू और पर्ल व्हाइट में आता है. फिलहाल भारत में लॉन्चिंग को लेकर कंपनी ने कोई ऑफिशियल जानकारी नहीं दी है.

वीवो Y21T में 6.51 इंच का HD+ डिस्प्ले दिया गया है, जो कि 720×1600 पिक्सल रेजोलूशन के साथ आता है. इस फोन में ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 680 प्रोसेसर है, जो कि 6जीबी की रैम के साथ आता है. ये डिवाइस बिल्ट-इन स्टोरेज का इस्तेमाल करता है, जिससे 2जीबी तक रैम को वर्चुअली बढ़ाया जा सकता है.

Vivo Y21T : मिलेगा 50 मेगापिक्सल ट्रिपल कैमरा

कैमरे के तौर पर इस फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मौजूद है, जो कि 50 मेगापिक्सल प्राइमेरी सेंसर, 2 मेगापिक्सल मैक्रो सेंसर और 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर दिया गया है. फोन में सेल्फी के लिए 8 मेगापिक्सल का सेल्फी और वीडियो कॉलिंग कैमरा दिया गया है. ये फोन फनटच OS 12 पर बेस्ड एंड्रॉयड 11 पर काम करता है, और इसमें नैना सिम स्लॉट है.

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News