Monday, 16 June 2025

अन्य ख़बरे

हैदराबाद के गुलजार हाउस अग्निकांड पर बोले केंद्रीय मंत्री फायर सेफ्टी के पूरे उपकरण नहीं थे

paliwalwani
हैदराबाद के गुलजार हाउस अग्निकांड पर बोले केंद्रीय मंत्री फायर सेफ्टी के पूरे उपकरण नहीं थे
हैदराबाद के गुलजार हाउस अग्निकांड पर बोले केंद्रीय मंत्री फायर सेफ्टी के पूरे उपकरण नहीं थे

हैदराबाद.

तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद में चार मिनार के पास गुलजार हाउस में एक भीषण हादसा हो गया है। यहां ओल्ड सिटी में बीचों-बीच बने गुलजार हाउस में भीषण आग लग गई। इस हादसे में 17 लोगों की मौत हो गई है। वहीं, कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। आग लगने की सूचना मिलते ही मौके पर दमकल विभाग की 11 गाड़ियां पहुंची।

इसके साथ ही पुलिस और एम्बुलेंस भी मौके पर पहुंची और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया है। घटनास्थल पर केंद्रीय मंत्री और तेलंगाना भाजपा अध्यक्ष जी किशन रेड्डी भी पहुंचे। मीडिया से बात करते हुए उन्होंने बताया कि मौके पर फायर सेफ्टी के पूरे उपकरण नहीं थे।

मौके पर पहुंचे केंद्रीय मंत्री

घटनास्थल पर पहुंचे केंद्रीय मंत्री जी किशन रेड्डी ने कहा कि हैदराबाद के चारमीनार के पास आज गुलजार हाउस की एक बिल्डिंग शॉर्ट सर्किट की वजह से भीषण आग लग गई। इस हादसे में कुछ लोगों की मौत हो गई है और कुछ घायल हैं। सभी घायलों को अलग-अलग अस्पताल में भर्ती किया गया है। यह हादसा सुबह 6 बजे शॉर्ट सर्किट के कारण हुआ। मंत्री ने बताया कि इस बिल्डिंग में एक परिवार था, जिसकी नीचे दुकान थी और ऊपर घर था। उसी घर में यह शॉर्ट सर्किट हुआ है। ऐसे हादसे बहुत ही दुखद होते हैं।

‘नहीं थे फायर सेफ्टी के पूरे उपकरण

उन्होंने आगे कहा कि हैदराबाद एक बढ़ता हुआ शहर है। पूरे तेलंगाना में 4 करोड़ लोग रहते हैं, उनमें से 1 करोड़ लोग हैदराबाद में हैं। इसलिए लगातार बढ़ रहे इस शहर में फायर डिपार्टमेंट को मजबूत करना चाहिए। अभी शहर के फायर डिपार्टमेंट की टेक्नोलॉजी और उपकरण बहुत कम हैं। उन्होंने आगे कहा कि आज यहां के लोगों ने बताया कि आग बुझाने वाले लोगों के पास फायर सेफ्टी के पूरे उपकरण नहीं थे। इस कमी को पूरा करने के लिए आने वाले दिनों में फायर डिपार्टमेंट में अच्छी टेक्नोलॉजी और उपकरण आने चाहिए। उन्होंने कहा कि इसके लिए वह केंद्र सरकार और पीएम मोदी से बात करेंगे।

इसके साथ ही उन्होंने कहा कि वह पूरी कोशिश करेंगे कि इस हादसे में जान गंवाने वाले लोगों के परिवारों को सरकार की तरफ से आर्थिक सहायता मिले।

 

 

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News