अन्य ख़बरे

तालाब में डूबने से 2 बच्चों की दर्दनाक मौत, मां ने बचाने का प्रयास किया तो वो भी डूबने लगी

Paliwalwani
तालाब में डूबने से 2 बच्चों की दर्दनाक मौत, मां ने बचाने का प्रयास किया तो वो भी डूबने लगी
तालाब में डूबने से 2 बच्चों की दर्दनाक मौत, मां ने बचाने का प्रयास किया तो वो भी डूबने लगी

राजनांदगांव : डोंगरगांव के कोनारी में तालाब में डूबने से दो बच्चों दर्दनाक मौत हो गई. दोनों बच्चे चचेरे भाई-बहन थे. बच्चों को डूबते देख उनकी मां भी बचाने के लिए तालाब में कूद पड़ी. लेकिन वह भी डूबने लगी. जिसे पास नहा रहे दूसरे व्यक्ति ने बचाकर बाहर निकाला. महिला को गंभीर हालत में इलाज के लिए दाखिल किया गया है. कोनारी में रहने वाली ममता साहू अपनी बेटी रुपाली ( उम्र 9) और भतीजे दीपेश साहू (उम्र 10) को लेकर तालाब में नहाने गई थी. दोनों बच्चे तालाब किनारे नहा रहे थे, वहीं ममता कपड़ा धोने में व्यस्त हो गई. नहाते हुए बच्चे धीरे-धीरे गहराई के हिस्से में पहुंच गए. दोनों बच्चे तालाब में डूबने लगे. जिन पर अचानक ममता की नजर पड़ी. ममता भी बच्चों को बचाने के लिए तालाब में कूद गई. लेकिन गहराई वाले हिस्से में वह खुद भी डूबने लगी.

तभी तालाब के दूसरे हिस्से में नहा रहे ग्रामीण की नजर उन पर पड़ी. ग्रामीण ने तत्काल घाट में पहुंचकर ममता को बचाने का प्रयास किया और उसे बाहर निकाला. तब तक ममता भी बेसुध हो चुकी थी. ग्रामीण ने आसपास के लोगों को जानकारी दी और फिर सभी ने बच्चों को ढूंढने का प्रयास किया. कुछ ही देर में बच्चे तो मिले पर इतनी देर में दोनों बच्चों की मौत हो चुकी थी. महिला को गंभीर हालत में इलाज के लिए दाखिल कराया गया है. इस दुखद घटना पर गांव में सन्नाटा पसार गया.

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News