अन्य ख़बरे

शराबबंदी कानून पर जारी विवाद के बीच तीन लोगों की संदिग्ध स्थिति में मौत

Paliwalwani
शराबबंदी कानून पर जारी विवाद के बीच तीन लोगों की संदिग्ध स्थिति में मौत
शराबबंदी कानून पर जारी विवाद के बीच तीन लोगों की संदिग्ध स्थिति में मौत

सीवान : बिहार में शराबबंदी कानून पर जारी विवाद के बीच प्रदेश के सीवान जिले के हुसैनगंज थाना क्षेत्र के सरेया गांव में तीन लोगों की संदिग्ध स्थिति में मौत हो गई है. बता दें कि चार लोगों की शनिवार से ही तबीयत बिगड़ने लगी थी. ऐसे में उन्हें इलाज के लिए गोरखपुर में भर्ती कराया गया था, जहां इलाज के क्रम में तीन लोगों की मौत हो गई. वहीं, एक व्यक्ति अब भी इलाजरत है. मृतक के परिजन जहरीली शराब के कारण मौत की आशंका जता रहे हैं. वहीं, पुलिस मामल से अनजान बनी हुई है. पुलिस का कहना है कि मामला संज्ञान में नहीं आया है.

नदी के किनारे पीने गए थे शराब :  गांव निवासी बच्चा साह के बेटे प्रमोद साह (42 वर्ष), सवाई साह के बेटे पवई साह (30वर्ष) और सतन साह के बेटे हरिभुवन साह (50 वर्ष) शनिवार को दाहा नदी के किनारे शराब पीने गए थे. वहां से घर आने के बाद उनकी तबीयत बिगड़ गई. ऐसे में उन्हें गोरखपुर में भर्ती कराया गया. लेकिन इलाज के क्रम में तीनों की एक-एक कर मौत हो गई. ऐसे में परिजनों ने तीनों का अंतिम संस्कार भी कर दिया. वहीं, इसी गांव के रहने वाले विमलेश साह के बेटे बर्मा साह (45 वर्ष) गंभीर हालत में गोरखपुर में इलाजरत हैं.

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Trending News