अन्य ख़बरे
मारुती की इस सबसे सस्ती कार ने फिर तोड़ा बिक्री का रिकॉर्ड, कम कीमत में दमदार फीचर
Paliwalwani
नई दिल्ली. रोशनी के त्यौहार दीपावली की सेल पर ऑटो सेक्टर गुलजार है. इस बार कारों की बिक्री का आलम यह है कि लोगों को अपनी पसंद की कार खरीदने के लिए लंबा इतंजार करना पड़ रहा है. लेकिन इस बिक्री में भी छोटी कारों ने बाजी मारी है और उसमें भी मारुति सुजुकी सबसे आगे है.
ऑटो सेक्टर की सबसे अधिक बिक्री वाली कारों में मारुति सुजुकी ऑल्टो का दबदबा कायम है. मारुति ऑल्टो देश की सबसे सस्ती कार है.
मारुति सुजुकी के अनुसार, अक्तूबर महीने में मारुति ऑल्टो ने सुजुकी स्विफ्ट, मारुति वैगन आर, मारुति सुजुकी स्विफ्ट डिजायर, ह्यूंदै क्रेटा, किया सेल्टॉस और टाटा नेक्सन जैसी अच्छी बिक्री वाली कारों को पीछे छोड़ते हुए देश की बेस्ट सेलिंग कार बन गई है. सबसे ज्यादा बिक्री के मामले में मारुति ऑल्टो के बाद मारुति सुजुकी बलेनो दूसरे नंबर पर रही है.
कारों की बिक्री के आंकड़ों की बात करें तो पिछले महीने मारुति ऑल्टो की 17,389 कारों की बिक्री हुई जबकि, पिछले साल इसी महीने में बिक्री का आंकड़ा 17,850 कारों का था. पिछले साल के मुकाबले इसकी बिक्री में 3 फीसदी की कमी देखी गई है.
अगर मारुति सुजुकी कंपनी की कुल बिक्री की बात करें तो कंपनी ने पिछले महीने 1,08,991 कारों की बिक्री की थी.
मारुति ऑल्टो (Maruti Suzuki Alto)
मारुति ऑल्टो 796 सीसी वाली भारत की सबसे सस्ती कार में शुमार होती है. इसमें 3-सिलिंडर, 12-वाल्व इंजन दिया गया है, जो 48PS का पावर और 69Nm का पीक टॉर्क पैदा करता है. ऑल्टो का का इंजन 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन वाला है. Maruti Alto में एक साथ पांच लोग बैठ सकते हैं. इसके फ्यूल टैंक की क्षमता 35 लीटर है.
Maruti Alto के फ्रंट में डिस्क ब्रेक और पिछले पहियों में ड्रम ब्रेक है. Alto का व्हीलबेस 2360 मिलीमीटर है. कार की लंबाई 3445 मिलीमीटर, चौड़ाई 1515 मिलीमीटर और ऊंचाई 1475 मिलीमीटर है.
माइलेज के मामले भी यह कार शानदार प्रदर्शन करती है. Maruti Suzuki Alto में 22.05 किलोमीटर प्रति लीटर तक का माइलेज मिलता है. इसके सीएनजी मॉडल में 31.59 किलोमीटर प्रति किलोग्राम का माइलेज मिलता है.
मारुति ऑल्टो की कीमत (Maruti Suzuki Alto Price) 3.15 लाख से शुरू होकर 4.85 लाख रुपये तक है.