अन्य ख़बरे
ये हैं 2021 की टॉप 3 बेस्ट सेलिंग कार : कम कीमत में प्रीमियम फीचर्स और दमदार माइलेज, जानिए
Paliwalwaniअगर आप एक नई कार खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो यहां जान सकते हैं उन टॉप 3 कारों की पूरी डिटेल जो साल 2021 में बनी हैं इस देश की बेस्ट सेलिंग कार। इन टॉप 3 बेस्ट सेलिंग कारों की डिटेल में हम आपको बताने जा रहे हैं इन तीनों की कीमत, फीचर्स, माइलेज और स्पेसिफिकेशन से जुड़ी हर डिटेल।
Maruti WagonR
मारुति वैगनआर अपनी कंपनी की बेस्ट सेलिंग कार है जो साल 2021 की बेस्ट सेलिंग कार भी बन चुकी है। कंपनी ने साल 2021 में इस मारुति वैगनआर की 1,83,851 यूनिट को सेल किया है जिसके चलते ये कार सबसे ज्यादा बिकने वाली कारों की लिस्ट में नंबर एक पर आ चुकी है। मारुति वैगनआर में कंपनी ने 1197 सीसी का इंजन दिया है जो 1 लीटर पेट्रोल इंजन है और यह इंजन 68 पीएस की पावर और 90 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है।
इस कार के फीचर्स की बात करें तो इसमें एंड्रॉयड ऑटो और एप्पल कारप्ले की कनेक्टिविटी वाला 7 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है।इसके अलावा इसमें मैनुअल एसी, पावर विंडो, कीलेस एंट्री और स्टीयरिंग माउंटेड ऑडियो एंड कॉलिंग कंट्रोल जैसे फीचर्स भी दिए गए हैं। मारुति वैगनआर कार की शुरुआती कीमत 4.93 लाख रुपये है जो इसके टॉप वेरिएंट में जाने पर 6.45 लाख रुपये हो जाती है।
Maruti Swift
मारुति स्विफ्ट एक स्पोर्टी डिजाइन वाली प्रीमियम हैचबैक है जो इस देश की दूसरी बेस्ट सेलिंग बन चुकी है। कंपनी ने साल 2021 में इस मारूति स्विफ्ट की 1,75,052 यूनिट को सेल किया है जिसके बाद ये देश में सबसे ज्यादा बिकने वाली कारों की लिस्ट में नंबर दो पर काबिज हो चुकी है। इस कार में 1197 सीसी का 1.2 लीटर ड्यूल जेट पेट्रोल इंजन दिया गया है जो 90 पीएस की पावर और 113 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है।
कार के फीचर्स की बात करें तो इसमें 7 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 4.2 इंच का कलर्ड ड्राइवर डिस्प्ले, क्रूज कंट्रोल, ऑटो एसी, जैसे फीचर्स दिए गए हैं।मारुति स्विफ्ट की शुरुआती कीमत 5.85 लाख रुपये है जो इसके इसके टॉप वेरिएंट में जाने पर 8.67 लाख रुपये हो जाती है।
Maruti Baleno
मारुति बलेनो अपनी कंपनी की एक प्रीमियम हैचबैक है जो अब कंपनी के साथ साथ देश की भी बेस्ट सेलिंग करों की गिनती में आ चुकी है।कंपनी ने साल 2021 में इस मारुति बलेनो की 1,72,241 यूनिट सेल की है जिसके चलते ये कार देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली तीसरी कार बन चुकी है। मारुति बलेनो में 1197 सीसी का 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन दिया गया है जो 83 पीएस की पावर और 113 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है।
इसके फीचर्स की बात करें तो इसमें एंड्रॉयड ऑटो और एप्पल कारप्ले की कनेक्टिविटी वाला 7 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल, पुश बटन स्टार्ट-स्टॉप और कीलेस एंट्री जैसे फीचर्स दिए गए हैं। मारुति बलेनो की शुरुआती कीमत 5.99 लाख रुपये है जो इसके टॉप वेरिएंट में जाने पर 9.45 लाख रुपये हो जाती है।