Monday, 27 October 2025

इंदौर

इंदौर में विदेशी महिला क्रिकेटर से छेड़छाड़ : जीतू ने मोहन सरकार को घेरा : घटना बेहर शर्मनाक- कैलाश विजयवर्गीय

indoremeripehchan.in
इंदौर में विदेशी महिला क्रिकेटर से छेड़छाड़ : जीतू ने मोहन सरकार को घेरा : घटना बेहर शर्मनाक- कैलाश विजयवर्गीय
इंदौर में विदेशी महिला क्रिकेटर से छेड़छाड़ : जीतू ने मोहन सरकार को घेरा : घटना बेहर शर्मनाक- कैलाश विजयवर्गीय

इंदौर. शहर में आईसीसी विमेंस वर्ल्ड कप का मैच खेलने आई विदेशी खिलाड़ियों से छेड़छाड़ की शर्मनाक घटना सामने आई। मामले की जानकारी मिलते ही प्रदेश की राजनीति गरमा गई है। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने इस मामले को लेकर प्रदेश सरकार पर तीखा हमला बोला है। वहीं, बीजेपी नेताओं की प्रतिक्रिया भी सामने आई है। हालांकि पुलिस ने देर रात आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

घटना सामने आने के बाद कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने सोशल मीडिया पर लिखा '#Indore में ऑस्ट्रेलियन महिला क्रिकेटर्स से छेड़छाड़! सिरफिरे द्वारा खिलाड़ी को गलत तरीके से छुआ गया! यह वही इंदौर है, जिसकी कानून व्यवस्था खुद सीएम, गृहमंत्री और इंदौर के प्रभारी मंत्री के रुप में मुख्यमंत्री मोहन यादव देखते हैं।

देश के सबसे स्वच्छ शहर में फैलाई, इस गंदगी को किसी भी कीमत पर नजरअंदाज नहीं किया जा सकता! यह शर्मनाक और निंदनीय है! घोषित दौरे के बाद भी मेहमानों को सुरक्षा नहीं दी जा रही, यह बीजेपी सत्ता की नाकामी का एक और बड़ा और पुख्ता सबूत है...!

घटना बेहर शर्मनाक : कैलाश विजयवर्गीय

प्रदेश के मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने इस घटना को दुखद और देश के सम्मान को ठेस पहुंचाने वाली बताया। उन्होंने कहा 'यह सिर्फ किसी महिला खिलाड़ी के साथ दुर्व्यवहार नहीं है, बल्कि इससे भारत की छवि खराब होती है। ऐसे लोगों के खिलाफ कठोर कार्रवाई होनी चाहिए, ताकि भविष्य में कोई भी देश की प्रतिष्ठा से खेलने की कोशिश न करे।' विजयवर्गीय ने आगे कहा कि मध्य प्रदेश सरकार इस मामले में शून्य सहनशीलता की नीति पर काम करती है। अगर जांच में कोई दोषी पाया जाता है, तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई के साथ-साथ उदाहरण प्रस्तुत करने जैसी सजा दी जानी चाहिए।

पुलिस ने तुरंत कार्रवाई कर आरोपी पकड़ा

बता दें कि शर्मनाक घटना की जानकारी मिलते ही एमआईजी थाना पुलिस ने केस दर्ज किया। पुलिस कमिश्नर संतोष सिंह के निर्देश पर एमआईजी, विजय नगर, खजराना, कनाड़िया और परदेशीपुरा थानों की टीमों ने मिलकर जांच शुरू की। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली गई, जिसमें आरोपी की पहचान खजराना निवासी अकील के रूप में हुई। शुक्रवार शाम पुलिस ने अकील को गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस सूत्रों के अनुसार, अकील का आपराधिक रिकॉर्ड पहले से है। वह फिलहाल आजाद नगर इलाके में रह रहा था। वर्तमान की शर्मनाक घटना को लेकर उससे पूछताछ जारी है।

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News