अन्य ख़बरे

दुनिया का सबसे महंगा बकरा, कीमत सुनकर रह जायेंगे दंग, ये है खासियत

Paliwalwani
दुनिया का सबसे महंगा बकरा, कीमत सुनकर रह जायेंगे दंग, ये है खासियत
दुनिया का सबसे महंगा बकरा, कीमत सुनकर रह जायेंगे दंग, ये है खासियत

बोहोत बार लोग सुर्खिया बटोरते हैं लेकिन इसबार एक बकरे ने सुर्खिया बटोरी हैं। ये मराकेश नाम का के एक बकरे को ऑस्ट्रेलिया में 21000 डॉलर यानि 15.6 लाख रुपये में बेचा गया है। बकरे की इतनी ज्यादा कीमत  के बारे में जो भी सुन रहा है, उसे यकीन ही नहीं हो रहा। इस बकरे को एंड्रयू मोस्ली ने खरीदा है और इस बार इसकी कीमत सबसे ज्यादा लगी है।  इस बकरे की खासियत इसका बेहद स्टायलिश होना है। बकरे को इतने अच्छे ढंग से पाला-पोसा गया है कि उसे देखने वाले बकरे पर मोहित हो जाते हैं।

आपको बतादे की इसे पश्चिमी न्यू साउथ वेल्स  के एक कस्बे कोबार में  नीलामी के लिए रखा गया था, जहां उसके नए मालिक मोस्ली ने उसे खरीदा। मराकेश को खरीदने से पहले भी मोस्ली के पास ऑस्ट्रेलिया की सबसे अधिक कीमत वाली बकरी थी। उन्हें बकरी पालन का काफी शौक है। इससे पहले ब्रॉक नाम की बकरी को पिछले महीने बेचा गया था, जिसे सबसे महंगी बकरी होने का तमगा मिला है।  इसे 12,000 डॉलर में खरीदा गया था, जबकि इससे पहले मोस्ली ने एक और बकरे को 9,000 डॉलर में खरीदा था। मराकेश के नए मालिक मोस्ली ने बताया कि इस नस्ल के बकरों की संख्या काफी कम है, इसीलिए ये महंगे बिकते हैं।

जिस बकरे की कीमत लाखों में लगी है, उसका स्वास्थ्य काफी अच्छा है। वो अच्छी ब्रीड का है और प्रजनन के लिए उपयुक्त है।  मोस्ली की पत्नी का कहना है कि एतिवांडा में बकरे और भेड़ों को पालते हैं, जो उनके लिए स्वास्थ्य के लिए काफी अच्छा होता है। मराकेश बकरे का पालन-पोषण क्वींसलैंड सीमा के पास गुडूगा में रंगलैंड रेड स्टड में हुआ। कोबार में बिक्री के दौरान इस नस्ल के 17 बकरे थे।हलाकि बकरों के पालन में एक्सपर्ट मोस्ली का कहना है कि बकरे की क्वालिटी का अंदाज़ा सिर्फ उसके स्वास्थ्य ने नहीं लगाया जाता बल्कि दूसरे पहलुओं पर भी नज़र डाली जाती है।

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News