अन्य ख़बरे
शख्स ने 42 सेकेंड में कमाए पौने दो करोड़ रुपये, जानिए क्या किया
Paliwalwaniनई दिल्ली. एक यूट्यूबर ने महज 42 सेकेंड में 1.75 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है. जोनाथन मा नामक इस शख्स का YouTube पर Joma Tech नाम से एक चैनल है. कुछ ही सेकेंड में पौने दो करोड़ रुपए जोनाथन मा ने एनएफटी संग्रह जारी करके कमाए हैं.
हालांकि जोनाथन मा को टैक्स आदि काटकर सिर्फ 1 करोड़ 40 लाख रुपए ही मिले हैं. वैसे कुछ ही सेकेंड में यह कमाई भी छप्पर फाड़ ही कमाई ही मानी जाएगी. जोनाथन मा पूर्णकालिक यूट्यूबर बनने से पहले फेसबुक और गूगल में सॉफ्टवेयर इंजीनियर रह चुके हैं. वह YouTube पर कंप्यूटर प्रोग्रामिंग, क्रिप्टो और तकनीकों से जुड़े वीडियो बनाता है. यूट्यूब पर मा के 16 लाख से ज्यादा सब्सक्राइबर हैं. उसका उद्देश्य फिल्म निर्देशक बनना है. इसीलिए उसने NFT लॉन्च किया है.
एनएफटी अर्निंग्स से बना करोड़पति
बिजनेस इनसाइडर की एक रिपोर्ट के अनुसार, जोनाथन मा ने अपना एनएफटी संग्रह जारी किया है. NFT संग्रह के लिए Discord सर्वर बनाया. यह एक सर्वर है जहां केवल एक ही सर्वर वाले लोग अपने एनएफटी संग्रह को देख सकते हैं. जोनाथन का एनएफटी संग्रह को कोई भी व्यक्ति उसके डिस्कॉर्ड सर्वर (निजी सर्वर) पर ही देख सकेगा.
क्या होता है NFT?
NFT का मतलब नॉन फंजिबल टोकन है. NFT बिटकॉइन या अन्य क्रिप्टोकरेंसी जैसे ही क्रिप्टो टोकन है. NFT यूनिक टोकन्स होते हैं ये डिजिटल असेट्स होते हैं जो वैल्यू को जनरेट करते हैं. उदाहरण के तौर पर अगर दो लोगों के पास बिटकॉइन हैं तो वो उन्हें एक्सचेंज कर सकते हैं. एनएफटी डिजिटल संपत्ति जैसे डिजिटल आर्ट, म्यूजिक, फिल्म, गेम्स या आपको किसी कलेक्शन में मिल सकता है. जोनाथन मा ने इस महीने की शुरुआत में अपना संग्रह ‘वैक्सएक्सड डॉग्स’ जारी किया था.