अन्य ख़बरे

साहब...मेरे साले ने मेरी पत्नी की शादी दुसरे से करा दी : मुझे मेरी पत्नी वापस करा दो

paliwalwani
साहब...मेरे साले ने मेरी पत्नी की शादी दुसरे से करा दी : मुझे मेरी पत्नी वापस करा दो
साहब...मेरे साले ने मेरी पत्नी की शादी दुसरे से करा दी : मुझे मेरी पत्नी वापस करा दो

बाजपुर.

उत्तराखंड के उधमसिंह नगर जिला से एक हैरान करने वाला सनसनी मामला सामने आया हैं. उत्तर प्रदेश के एक व्यक्ति ने अपने साले पर ही गंभीर आरोप लगाए हैं. पीड़ित व्यक्ति का कहना है कि उसका साला उसकी पत्नी को घर नहीं ले जाने दे रहा हैं. यह भी कहा कि उसकी पत्नी की दो लोगों के साथ शादी करा दी है.

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक उत्तर प्रदेश के कासगंज जिला के निवासी सुनील कुमार पुत्र चौब सिंह ने कोतवाली में तहरीर देकर कहा कि उसकी शादी ग्राम रामजीवनपुर बाजपुर निवासी गीता के साथ संपन्न हुई थी. हम राजी खुशी जीवन यापन कर रहे थे, कुछ माह पहले मिलने गई सुसराल वालों के पास जब से मेरे साले ने मेरी पत्नी को बंधक बनाकर रख लिया हैं. 

आगे आरोप लगाया कि बीते छह माह से उसकी पत्नी को साले ने ससुराल में रोक कर रखा है. जब वह पत्नी को लेने पहुंचा तो उसने साथ भेजने से मना कर रहा है. इतना ही नहीं साले ने गाली-गलौज करते हुए मेरे साथ मारपीट भी की हैं. पुलिस मामले की जांच करने में लग गई.

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
GOOGLE
Latest News
Trending News